Jind Sub- Inspector bribe : जींद में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर काबू, घर में घुसने का मामला रफा दफा करने की एवज में मांगे थे 3 हजार रुपए

Parvesh Malik
2 Min Read

Jind Sub- Inspector bribe : हरियाणा के जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सब इंस्पेक्टर को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। सब इंस्पेक्टर द्वारा घर में घुसने का मामला रफा दफा करने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी एसआई को गिरफ्तार किया है।

जींद के पटियाला चौक के पास लोको कालोनी निवासी संदीप ने ACB को दी शिकायत में बताया कि उसका उनके पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया था। पड़ोसी ने उस पर रात को घर में घुसने का आरोप लागते हुए पटियाला चौक पुलिस चौकी में शिकायत दे दी। पटियाला चौक पुलिस चौकी में PSI पवन कुमार ने उन्हें चौकी में बुलाया। यहां केस रफा दफा करने की एवज में पांच हजार रुपए की मांग की। उन्होंने इतने रुपए देने से मना कर दिया तो पवन कुमार ने तीन हजार रुपए लेने की बात कहकर उन्हें जाने दिया।

उसके बाद वह फोन पर रुपए मांगने लगा तो उसने एसीबी को इसकी शिकायत दे दी। शिकायत के आधार पर एसीबी ने रेडिंग पार्टी तैयार की और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ नितिन कुमार को साथ लेकर शिकायतकर्ता संदीप को रुपए दे दिए। संदीप और उसके दोस्त केतन ने रिश्वत के रुपए देने के लिए चौकी के बाहर पार्क में बुला लिया। संदीप के रुपए देते ही एसीबी ने पीएसआई पवन कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके हाथ धुलवाए जाने पर हाथों का रंग लाल हो गया और उससे रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली। एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर नरेश ने बताया कि पटियाला चौक चौकी के सब इंस्पेक्टर पवन को 3000 रिश्वत लेते हुए काबू किया गया है। फिलहाल पवन से पूछताछ की जा रही है।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी