Jind theft News : जींद में महिला के कमरे में चोरी कर कपड़ों में लगाई आग, दरवाजे पर लिखी गालियां

Parvesh Malik
1 Min Read

Jind theft News : शहर के जवाहर नगर में चोरों ने कमरे से सामान चोरी करके कपड़ों में आग लगाने का मामला सामने आया हैं। सामान चोरी करने के बाद महिला के बारे में दरवाजे पर अपशब्द लिखे हुए मिले हैं। जवाहर नगर जींद निवासी सावित्री ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह छह साल से सुरेंद्र के मकान में कमरा किराये पर लेकर रहती हैं। 18 फरवरी को वह कमरे का ताला लगाकर अपने मायके चली गई थी।

25 फरवरी को जब वह घर पर आई तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। जहां से रसोई में रखा पांच किलो देसी घी, दो फोन, एक मिक्सी, एक गैस सिलिंडर, दस सूट, दस चादर, पांच तोले चांदी के जेवरात गायब मिले। इस दौरान जो उसने कपड़े पहनकर रखे हुए थे, उनमें आग लगाई हुई थी। इसमें उसके 15 सूट चले हुए मिले। इस दौरान कमरे के दरवाजे पर अपशब्द लगे हुए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया हैं।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी