Jind theft News : शहर के जवाहर नगर में चोरों ने कमरे से सामान चोरी करके कपड़ों में आग लगाने का मामला सामने आया हैं। सामान चोरी करने के बाद महिला के बारे में दरवाजे पर अपशब्द लिखे हुए मिले हैं। जवाहर नगर जींद निवासी सावित्री ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह छह साल से सुरेंद्र के मकान में कमरा किराये पर लेकर रहती हैं। 18 फरवरी को वह कमरे का ताला लगाकर अपने मायके चली गई थी।
25 फरवरी को जब वह घर पर आई तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। जहां से रसोई में रखा पांच किलो देसी घी, दो फोन, एक मिक्सी, एक गैस सिलिंडर, दस सूट, दस चादर, पांच तोले चांदी के जेवरात गायब मिले। इस दौरान जो उसने कपड़े पहनकर रखे हुए थे, उनमें आग लगाई हुई थी। इसमें उसके 15 सूट चले हुए मिले। इस दौरान कमरे के दरवाजे पर अपशब्द लगे हुए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया हैं।