Jind news : फाग पर कल नहीं चलेंगी रोडवेज बसें, हुड़दंगियों पर पैनी नजर, 25 पुलिस नाके, बाइक का साइलेंसर उतार चलाई तो चालान

Sonia kundu
4 Min Read

JInd news : जींद जिले में होली और फाग पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं होगी। एसपी राजेश कुमार ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी किए है। बाइक का साइलेंसर उतार कर हुड़दंग करने वालों के चालान काटे जाएंगे तो पुलिस सादी वर्दी में घूमेगी। सुरक्षा के लिहाज से कल रोडवेज की बसें बंद रहेंगी, इसलिए यात्रा पर निकलने वाले अपने वाहन का इंतजाम कर लें।

हुड़दंग की सूचना पर पुलिस पांच मिनट के अंदर मौके पर होगी। इसके लिए बाकायदा डायल 112 व गश्त टीम को 24 घंटे अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए गए है। अगर प्रबंधों के बावजूद भी हुड़दंगबाजी हुई तो संबंधित थाना प्रभारी इसके जिम्मेदार होंगे। होली पर्व को लेकर पुलिस ने बाजारों में भी सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने वाहनों की चेकिंग को लेकर भी अभियान शुरु कर दिया है और खासतौर पर बाइक सवारों पर नजर रखी जा रही है। एसपी ने कहा कि किसी भी सूरत में छेड़छाड की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Jind Holi Hooddang Police Roadways Bus Service closed Holika Dahan
Jind Holi Hooddang Police Roadways Bus Service closed Holika Dahan

फाग पर्व पर शुक्रवार को रोडवेज बस सेवा बंद रहेगी। जरूरत पड़ने पर दोपहर बाद बसें चलाई जा सकती हैं। अल सुबह जींद से दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार, मथुरा, पटियाला, लुधियाना जैसे लंबे रूट पर बस जाती हैं। उसके बाद भिवानी, रोहतक, कैथल, हिसार, कुरुक्षेत्र व अन्य स्थानीय रूट पर बस चलती हैं। जींद डिपो में 168 बस विभिन्न रूट पर चल रही हैं। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि फाग के दिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा बसों को नुकसान पहुंचाने की आशंका रहती है। इसलिए शुक्रवार को बसों का संचालन बाधित रहेगा।

इन जगहों पर होगा होलिका दहन

जींद के अर्जुन स्टेडियम, रेलवे जंक्शन पर व अन्य स्थानों पर जहां भी होलिका दहन होगा। इस दौरान एक डीएसपी सहित थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों तथा शराब पीकर गाडी चलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

होलिका दहन रात 11 बजकर 26 मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 30 मिनट तक : नवीन शास्त्री

जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि इस बार होलिका दहन 13 मार्च को भद्रा का साया रहेगा। ऐसे में होलिका दहन का समय देर रात 11 बजकर 26 मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 30 मिनट तक है। होलिका दहन के दिन जिस जगह लकड़ी इकट्ठी की जाती है वहां जाकर पूजा करें। होलिका के लिए तैयार किए गए लकड़ी को सफेद धागे या मौली से तीन या सात बार लपेटें। फिर उस पर पवित्र जल या फूल छिड़क कर पूजा करें। पूजा पूरी होने के बाद शाम को होलिका को जलाया जाता है। इसदिन भक्त प्रहलाद की भगवान विष्णु की भक्ति की जीत का जश्र मनाते हैं और घर में स्मृद्धि के लिए पूजा करते हैं।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।