Masoom Sharma Song ban : हरियाणा सरकार द्वारा गन कल्चर को प्रमोट करने वाले गानों पर बैन के नाम पर कार्रवाई लगातार जारी है। हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का बिलबोर्ड पर पहुंचा 250 मिलियन का गाना चंबल के डाकू और हाल ही में रिलीज हुई हरियाणवी फिल्म रोहतक कब्जा का टाइटल सॉन्ग भी यूट्यूब पर से हटा दिया गया है। मासूम शर्मा के अब तक 14 गाने हटाए जा चुके हैं। इनमें चार गाने तो 250 मिलियन को क्रॉस कर चुके थे और ज्यादातर गाने मासूम शर्मा के खुद के चैनल पर डाले गए थे।
अपने गानों पर हो रही लगातार कार्रवाई से मासूम शर्मा आहत हैं। मासूम शर्मा का कहना है कि अब तो उन्होंने गिनती करनी भी छोड़ दी कि कितने गाने डिलीट हो चुके हैं। कुछ दिन पहले स्टेज एप पर रोहतक कब्जा फिल्म रिलीज की गई थी और इसका टाइटल सॉन्ग रोहतक लेना कब्जे में, असले इकट्ठे कर ल्यो सारे को मासूम शर्मा ने गाया था। फिल्म के इस टाइटल सॉन्ग को बैन कर दिया गया है, हालांकि फिल्म अभी भी चल रही है।

डिलीट हुए गानों पर आ चुके करोड़ों व्यूज
गाना का नाम -डिलीट होने से पहले तक आए व्यूज
- 2 खटोले -40 मिलियन
- 2 दादा -60 मिलियन
- 60 मुकदमें -90 मिलियन
- 4.5 का पिस्टल -50 मिलियन
- ट्यूशन बदमाशी का -250 मिलियन
- 2 बंदे -40 मिलियन
- पानीपत की लड़ाई -40 मिलियन
- बदनाम गाबरू -200 मिलियन
- जैंटलमेन -40 मिलियन
- मेरे खास यें मित्र -75 मिलियन
- 2 नंबरी -250 मिलियन
- चंबल के डाकू -250 मिलियन
- जेलर -30 मिलियन
इंटरनेशनल लेवल पर ट्रेंड कर चुका चंबल के डाकू सॉन्ग
मासूम शर्मा का चंबल के डाकू गाना इंटरनेशनल लेवल पर ट्रेंड कर चुका है। इंटरनेशनल लेवल के म्यूजिक चार्ट बिलबोर्ड पर इंडिया के टॉप-10 सॉन्ग में चंबल के डाकू’ सातवें नंबर पर चला था। तब तक ये गाना बैन नहीं हुआ था।

13 मार्च से शुरू हुई थी हरियाणवी गानों पर कार्रवाई
फरवरी माह में CM नायब सैनी ने करनाल में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर रिव्यू मीटिंग की थी, जिसमें यह बात सामने आई कि हरियाणवी सिंगर बदमाशी और गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने गा रहे हैं। इससे युवा अपराध की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। उस समय CM सैनी ने पुलिस को कहा था कि गन कल्चर और नशे को बढ़ावा देने वाले गानों पर निगरानी रखें।
उसके बाद 13 मार्च को सरकार ने सात गानों को यूट्यूब से हटा दिया। इनमें चार गाने अकेले मासूम शर्मा के थे। इसके बाद नरेंद्र भगाना, अंकित बालियान, अमित सैनी रोहतकिया, सुमित पारता, गजेंद्र फोगाट, हर्ष, संधू, राज मावर के भी कुछ गानों को बैन किया गया। मासूम शर्मा ने 13 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर अपना दर्द बयां किया था।
हरियाणा में विवाद बढ़ने के बीच 27 अप्रैल को पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम कराया गया था। इसमें हरियाणा के CM नायब सैनी ने मासूम शर्मा की तारीफ करते हुए कहा था कि ये हमारे ऐसे हरियाणवी कलाकार हैं, जिनके गानों पर लोग खड़े होकर नाचने लग जाते हैं।