Jind Fake Cow Ghee raid : हरियाणा के जींद में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने देशी घी की फैक्ट्री में छापेमारी की। इस दौरान टीम को यहां भारी मात्रा में घी, वनस्पति तेल बरामद हुआ। टीम ने घी और तेल के सैंपल भर के जांच के लिए भेजे हैं। यहां कई बड़ी कंपनी के रैपर भी मिले हैं।
फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. योगेश कादियान ने बताया कि भिवानी रोड पर स्थित घिमाना गांव के पास मिलावटी घी बनाने की सूचना मिली थी। इस पर CRSU चौकी से ASI राजेश रानी समेत पुलिस को साथ लेकर बताई गई लोकेशन पर रेड की। इस दौरान यहां काफी मात्र में घी और तेल पाया गया।

मौके से 765 लीटर गाय का घी, 1215 लीटर वनस्पति तेल, 435 लीटर सोयाबीन तेल और 90 लीटर खुला घी बरामद हुआ है। फैक्टरी संचालक घी निर्माण से संबंधित लाइसेंस या दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेट्री भेज दिए हैं।
फैक्टरी संचालक शिव कालोनी निवासी अमित घी निर्माण का लाइसेंस नहीं दिखा पाया। फूड सेफ्टी विभाग की टीम को यहां कई तरह के ब्रांड के खाली टीन, डिब्बे व पाउच मिले हैं। इससे साफ है कि यहां से विभिन्न कंपनियों के नाम से घी तैयार किया जाता है। इसके बाद इसको मार्केट में बेचा जाता है।