Solar Eclipse : 2 अगस्त को दिन में हो जाएगी रात, 6 मिनट तक गायब रहेगा सूरज, यहां जानें किन देशों में दिखेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण

Parvesh Malik
2 Min Read

Solar Eclipse : अबकी बार सूर्य ग्रहण पूरी दुनिया को चौंकाने वाला है, अबकी बार पूर्ण सूर्य ग्रहण दिन को रात में बदल देगा। ऐसे में दिन में यदि रात हो जाए और सूरज पूरे 6 मिनट तक नजर ना आए तो आपको कैसा लगेगा। हमारे पाठकों को बता दें कि, 2 अगस्त 2027 को पूरी दुनिया अंधेरे में डूब जाएगी। इसी दिन दुनिया के कई देशों में पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा इस तरह का सूर्य ग्रहण अगले 100 साल तक भी देखने को नहीं मिलेगा।

On August 2, day will turn into night, the sun will disappear for 6 minutes, know here in which countries the total solar eclipse will be visible
On August 2, day will turn into night, the sun will disappear for 6 minutes, know here in which countries the total solar eclipse will be visible

इन देशों में दिखेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार माना जा रहा है कि यह सूर्य ग्रहण अटलांटिक महासागर से शुरू होगा। फिर ये जिब्राल्टर जलडमरूमध्य, दक्षिणी स्पेन, उत्तरी मोरक्को, उत्तरी अल्जीरिया, उत्तरी ट्यूनेशिया, उत्तर पूर्वी लीबिया, मिस्त्र, सूडान, दक्षिण पश्चिमी सऊदी अरब, यमन, सोमालिया और अरब प्रायद्वीप के अन्य देशों तक जाएगा। बरहाल् हिंद महासागर के ऊपर यह धुंधला पड़ जाएगा। इतिहास का सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण 7 मिनट 28 सेकंड तक का था जो 743 ईसा पूर्व हुआ था।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण