HSSC CET Update : जींद में 49 सेंटरों 13 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 26-27 को रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टरों की छुटि्टयां कैंसिल, फ्री सफर करेंगे परीक्षार्थी

Parvesh Malik
5 Min Read

HSSC CET Update Jind : हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जींद जिले में 49 सेंटरों पर 13 हजार के करीब परीक्षार्थी सीईटी की परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षार्थियों को फ्री में ट्रेवलिंग की सुविधा मिलेगी, इसलिए 26 और 27 जुलाई को रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टरों की छुटि्टयों को कैंसिल किया गया है। परीक्षा के दिन सरकार की तरफ से रोडवेज बसों में परीक्षार्थियों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी। महिला परीक्षार्थियों के साथ एक परिजन भी निशुल्क यात्रा कर सकेगा।

रोडवेज के जींद डिपो में 168 बसें हैं, इनमें किलोमीटर स्कीम की 37 बस भी शामिल हैं। जींद जिले से अभ्यर्थी पानीपत, करनाल, कैथल व अन्य जिलों में परीक्षा देने जाएंगे। जींद से पानीपत व कैथल पहुंचने में तो कम समय लगता है। लेकिन करनाल की दूरी ज्यादा है और तीन घंटे का समय पहुंचने में लगेगा। ऐसे में रोडवेज जींद डिपो 26 व 27 जुलाई को अल सुबह ही बसें चलाएगी।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सभी उपमंडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की समीक्षा करें। इस कार्य में शिक्षा विभाग व अन्य अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने जिला से बाहर परीक्षा देने तथा बाहर से जिला में आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन व्यवस्था की एक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

13 thousand students will appear for the exam at 49 centers in Jind, leaves of roadways drivers and conductors cancelled on 26-27, students will travel for free
13 thousand students will appear for the exam at 49 centers in Jind, leaves of roadways drivers and conductors cancelled on 26-27, students will travel for free

परीक्षार्थियों की केंद्रों तक समय पर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर बना रखें। परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी होगी। जींद बस स्टैंड डीआई जसमेर खटकड़ ने कहा कि सीईटी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। रोडवेज की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं। 26 व 27 जुलाई को परीक्षा के दिन रोडवेज चालक व परिचालकों की छुट्टियां रद रहेंगी। अभ्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संबंधित रूट पर बसें भेजी जाएंगी।

जींद में यहां बने हैं परीक्षा केंद्र

  • आधारशिला स्कूल नया बाईपास सफीदों रोड जींद (ब्लॉक ए, ब्लॉक बी)
  • एरोन पब्लिक स्कूल एम्पलाइज कॉलोनी, कोर्ट के पीछे
  • बाल विकास सी. सै. स्कूल, जींद, इंडिया जिप्सम के पास
  • सीआर किसान कॉलेज
  • चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (CRSU)
  • डीएन मॉडल स्कूल नरवाना रोड बाईपास
  • दालमवाला पब्लिक स्कूल रायचंदवाला रोड ग्रामीण लिंक मार्ग
  • डीएवी स्कूल अर्बन एस्टेट, जाट धर्मशाला के पास
  • गोपाल विद्या मंदिर सी.सै. स्कूल भिवानी रोड
  • राजकीय सी.सै. स्कूल अहिरका (1538) गांव
  • राजकीय कॉलेज जींद गोहाना रोड सिविल अस्पताल के सामने
  • राजकीय महिला कॉलेज (PIG) गोहाना रोड
  • राजकीय कॉलेज अलेवा (जींद करनाल रोड)
  • राजकीय गर्ल्ज हाई स्कूल गतौली, (जींद रोहतक रोड)
  • राजकीय गर्ल्ज मॉडल सी. सै. स्कूल भारत सिनेमा रोड, जींद शहर
  • राजकीय हाई स्कूल बाल आश्रम, भिवानी रोड, जींद
  • राजकीय सी. सै. स्कूल डिफेंस कॉलोनी जींद
  • स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल (सफीदों रोड पांच किलोमीटर दूर शहर से)
  • हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरुद्वारा रोड, जींद शहर
  • हर्ष इंटरनेशनल स्कूल (रामराय)
  • हिंदू कन्या कॉलेज जींद
  • इंडस पब्लिक स्कूल, विजय नगर जींद
  • जाट सी. सै. स्कूल जींद
  • जाइट कान्वेंट स्कूल, सफीदों रोड जींद शहर
  • केएम कॉलेज नरवाना, जिला जींद
  • लॉर्ड शिवा मॉडल स्कूल, पुराना बस स्टैंड, रजबाहा रोड
  • महाराजा अग्रसेन गर्ल्ज सी. सै. स्कूल, गांधी नगर जींद
  • महर्षि विद्या मंदिर सी. सै. स्कूल बाईपास रोहतक रोड नजदीज जेल
  • मोतीलाल नेहरु पब्लिक स्कूल, सेक्टर 10, जींद शहर
  • नव दुर्गा पब्लिक स्कूल, रोहतक रोड, रामनगर जींद
  • ऋषिकुल पब्लिक स्कूल सी. सै. स्कूल, नरवाना रोड, जींद
  • एसडी सी. सै. स्कूल नई बिल्डिंग जींद
  • एसडी सी. सै. स्कूल पुरानी बिल्डिंग जींद
  • सुप्रीम सी. सै. स्कूल, एकता नगर, जींद

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण