जींद के निजी अस्पताल में पीएनडीटी की रेड, 23 सप्ताह के बच्चे का करवाया था गर्भपात, पुलिस ने दर्ज किया केस

Parvesh Malik
2 Min Read

Jind PNDT Raid : जींद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के एक निजी अस्पताल में रेड की। यहां पर अवैध तरीके से गर्भपात करवाने की सूचना विभाग की टीम को मिली थी। सूचना सही पाई गई, जिसके बाद विभाग की टीम ने शहर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी है।

जिले में घटते लिंगानुपात के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की मॉनिटरिंग की जा रही थी। विभाग के मुख्यालय को सूचना मिली कि जींद में एक निजी अस्पताल में महिला का गर्भपात करवाया गया है। इस पर जींद स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने अस्पताल में जाकर जांच की। जांच में पता चला कि शहर की एक महिला का 23 सप्ताह का गर्भपात यहां करवाया गया है।

अस्पताल संचालिका से दस्तावेज मांगे गए तो इनमें 20 सप्ताह के गर्भपात तक की ही स्वीकृति थी। इसके बाद टीम ने कारण पूछा तो अस्पताल संचालिका की तरफ से बताया गया कि गर्भपात से पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी से इसकी अनुमति लेनी होती है, लेकिन दो सदस्यों की ही अनुमति ली गई है।

हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि महिला के पेट में ही बच्चे की मौत हो गई थी, इसलिए गर्भपात करवाना जरूरी था और महिला की तबियत न बिगड़े, इसलिए जल्दी गर्भपात करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी