जींद में अगस्त में शुरू होंगी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी, सीएम सैनी करेंगे शुभारंभ, देखें तारीख

Parvesh Malik
3 Min Read

Jind Medical College News : जींद में एक हजार करोड़ रुपए की लागत से हैबतपुर के पास बन रहे मेडिकल कॉलेज में अगस्त माह में ओपीडी शुरू होने की संभावना है। इसे लेकर डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि उनके पिता स्व. डॉ. हरिचंद मिड्ढा की पुण्यतिथि पर जींद में रैली होगी। इसमें सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य रूप से पहुंचेंगे। उसी दिन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी शुरू करवाने का प्रयास है।

वीरवार को डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी व डीसी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। डिप्टी स्पीकर ने मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू करने को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि 26 अगस्त को उनके पिता पूर्व विधायक स्वर्गीय डा. हरिचंद मिढ़ा की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जींद में रैली को संबोधित करेंगे। इसी दौरान ओपीडी का शुभारंभ औपचारिक रूप से करवाया जाएगा।

OPD will start in Jind Medical College in August, CM Saini will inaugurate it, see date
OPD will start in Jind Medical College in August, CM Saini will inaugurate it, see date

डा. मिढ़ा ने मेडिकल कालेज में पेयजल, पानी की निकासी, डॉक्टरों की उपलब्धता सहित तमाम विषयों पर अधिकारियों से रिपोर्ट ली। इस दौरान मेडिकल कालेज के निदेशक डा. राजीव महेंद्रू ने बताया कि ओपीडी शुरू करने की सभी तैयारी की जा रही है। कुछ डॉक्टरों को भी ओपीडी के लिए चिह्नित कर लिया है। जींद के सिविल अस्पताल के अलावा अन्य विभागों से भी डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएंगी।

इस दौरान डीसी मोहम्मद इमरान रजा, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा. वीरेंद्र यादव, सिविल सर्जन डा. सुमन कोहली, डिप्टी सिविल सर्जन डा. रमेश पांचाल, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन बीपी शर्मा, बिजली निगम के एक्सईएन विकास मलिक, लोकनिर्माण विभाग के एक्सईएन आरके नैन, एचएसवीपी के एक्सईएन शशांक कुमार मौजूद रहे।

मेडिकल कालेज के निदेशक डा. राजीव महेंद्रु ने कहा कि कई बार ऐसे मरीज भी आ सकते हैं, जिनके लिए यहां सुविधा नहीं हो। इनके लिए स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस की सहायता चाहिए। इस पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि एक एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग से मिल जाएगी, दूसरी एंबुलेंस की सुविधा वे अपने स्तर पर किसी संस्था की सहायता से करवाएंगे। इससे एक बार एंबुलेंस की जरूरत पड़ने पर विकल्प के तौर पर दूसरी एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी