आज फिर से हरियाणा में मानसून सक्रिय, अगले तीन दिन तक बरसेंगे बदरा

Parvesh Malik
2 Min Read

Harayan Monsoon Update 2025 : हरियाणा में पिछले एक हफ्ते से झुलसा देने वाली गर्मी और चिपचिपी उमस ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। बरसात न होने की वजह से दिन में धूप और रात में उमस ने लोगों को बहुत परेशान कर रखा है। परंतु आज मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के दौरान बरसात होने का पूर्वानुमान जताया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की आशंका है। शनिवार रात को ही दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बरसात देखने को मिली है।

जानें आज हरियाणा का मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जुलाई रविवार यानि आज फरीदाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज बरसात होने के भी आशंका हैं। इस दौरान मूसलाधार बरसात भी हो सकती है, जो उमस भरी गर्मी से राहत देगी। वहीं जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कतें भी खड़ी कर सकती है।

हरियाणा के इन जिलों में बरसात होने के आसार

हरियाणा में  मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। पाठकोंं को बता दें कि, रविवार रात को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, पलवल, मेवात, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में बरसात होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार सिरसा और फतेहाबाद को छोड़कर हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में बरसात हो सकती है। विशेषतौर पर यमुना बेल्ट में तेज बरसात का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम और मेवात शामिल हैं।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी