हिसार के बाद हरियाणा में एक ओर एयरपोर्ट 15 अगस्त को हो जाएगा शुरु, देश के भिन्न-भिन्न महानगरों में यात्रा करना होगा आसान

Parvesh Malik
3 Min Read

Ambala Airport Start August : हरियाणा को एक ओर एयरपोर्ट की इस महिने यानी अगस्त माह के अंत तक शुरु होने वाला है।  इसके बाद हरियाणा देश के महानगरों से हवाई यात्रा के माध्यम से सरल हो जाएगा और जुड़ाव बना रहेगा। वहीं हरियाणा के नागरिकों का कई घंटों की यात्रा चंद मिनटों में हो जाएगी। हमारे पाठकों को बता दें कि, हिसार के बाद अब अंबाला का एयरपोर्ट शुरू होने वाला है। अगस्त माह के अंत तक में ही यह एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर होगा उद्घाटन

हमारे पाठकों को बता दें कि, अंबाला एयरपोर्ट का स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसका उद्घाटन करने वाले है। एयरपोर्ट की तैयारियों को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल ने निरीक्षण किया और वहां पर व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई। जहां पर भी जो कमियां मिली उनको तुरंत ही दूर करने के आदेश तथा निर्देश दिए गए है।

After Hisar, another airport in Haryana will start functioning on 15th August, travelling to different metros of the country will become easier
After Hisar, another airport in Haryana will start functioning on 15th August, travelling to different metros of the country will become easier

अंबाला के पास के जिलों में बढ़ेगा व्यापार

हरियाणा के परिवहन कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए कि हर हाल में 15 अगस्त तक सभी तैयारी पूरी होनी चाहिए, चूंकि तय समय पर अंबाला एयरपोर्ट से फ्लाइट की शुरुआत की जा सके। अंबाला एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व पश्चिम उत्तरप्रदेश के नागरिकों को देश के अन्य राज्यों से सीधी जोड़ा जाएगा। एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ ही अंबाला व पास के जिलों में व्यापार की आशंका बढ़ जाएगी।

फ्लाइट से जम्मू , अयोध्या, लखनऊ तक का सफर होगा सरल

मंत्री के मुताबिक, एयरपोर्ट की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। अंबाला एयरपोर्ट शुरू होने का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे है। इससे हरियाणा के कई जिलों के साथ आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को फ्लाइट की सुविधा मिलने वाली है।

विज ने कहा कि शुरुआत में अंबाला एयरपोर्ट से अयोध्या, जम्मू,  श्रीनगर और लखनऊ समेत अन्य बड़े शहरों के लिए सीधी फ्लाइट सेवा को स्टार्ट करने की उम्मीद है। अंबाला कैंट में इस घरेलू हवाई अड्डे का निर्माण, क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने और आर्थिक विकास को गति देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण