NHAI Free Fuel : केंद्र सरकार की ओर से 5 से 10 लीटर तक फ्री में पेट्रोल या डीजल मिलता है, जब यदि आपकी गाड़ी नेशनल हाईवे पर पेट्रोल खत्म होने की वजह से बंद हो गई, ये भ्रामक सूचनाएं आपने भी सोशल मीडिया या WhatsApp पर कभी न कभी ऐसा जरूर पढ़ा या सुना होगा। तो पर क्या ये बात सच है? क्या वाकई NHAI यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस तरह की फ्री सुविधा देती है?
सच मानें तो इस तरह की खबरें पूरी तरह से भ्रामक हैं। सच्चाई थोड़ी अलग है, और आज हम आपको उसी का पूरा सच बताने जा रहे हैं ताकि अगली बार आप हाईवे पर जाएं तो पूरी तैयारी के साथ जाएं, और किसी भी अफवाह का शिकार न बनें।
क्या सच में NHAI देती है फ्री पेट्रोल?
- सबसे पहले तो साफ-साफ जान लीजिए कि NHAI की कोई भी आधिकारिक योजना या नियम ऐसा नहीं है जिसमें ईंधन समाप्त होने पर ड्राइवर को बिल्कुल फ्री में पेट्रोल या डीजल दिया जाए।
- हाँ, कुछ विशेष हालातों में मदद जरूर मिल सकती है, मगर वो भी पूरी तरह फ्री नहीं होती। उस सहायता के लिए आपको एक निश्चित सर्विस चार्ज देना होता है।
- मतलब यदि आपकी गाड़ी हाईवे पर बंद हो जाए तो आपको पेट्रोल या डीजल मिल सकता है, मगर उसके बदले पैसे देने होंगे।
जानें NHAI की इमरजेंसी सेवाएं
NHAI ने अपने अधीन आने वाले सभी बड़े नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे चलने वाली इमरजेंसी सेवाएं दी जाती हैं। इनमें शामिल हैं:
- एंबुलेंस सुविधा
- टायर पंचर की मदद
- टोइंग व्हीकल
- सीमित मात्रा में फ्यूल सप्लाई
अब ध्यान दें कि इन सभी सेवाओं में एंबुलेंस और टोइंग की सहायता भी एक लिमिट तक फ्री होती है, मगर इंधन सफ्लाई एक पेड सेवा है। इसका मतलब है कि यदि आपकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है और मदद चाहिए, तो टोल प्लाज़ा या पास के आपातकालीन सेवा केंद्र से आप पेट्रोल मंगा सकते हैं — मगर आपको उसकी कीमत + सर्विस चार्ज देना होगा।
कहां से मिलती है सहायता ?
ज्यादात्तर नेशनल हाईवे पर टोल प्लाज़ा के आसपास या नजदीकी स्पॉट पर प्राइवेट कंपनियों द्वारा ऑपरेटेड इमरजेंसी हेल्प सिस्टम होता है। यदि आपकी गाड़ी बीच रास्ते में बंद हो गई, तो आप वहां से हेल्प मांग सकते हैं।
ये टीमें आपको सीमित मात्रा में फ्यूल उपलब्ध करवा देती हैं ताकि आप नजदीकी पेट्रोल पंप तक पहुंच सकें। मगर ये सेवाएं फ्री नहीं होती। और हां, ये सुविधा भी हर हाईवे पर उपलब्ध हो, ऐसा जरूरी नहीं है।
इमरजेंसी 1033 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें
- अगर आप किसी परेशानी में फंस जाते हैं तो NHAI का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1033 आपको तुरंत हेल्प दिला सकता है।
- आप बस 1033 पर कॉल करें और अपनी लोकेशन व समस्या बताएं। इसके बाद नजदीकी सहायता केंद्र से कोई टीम आपकी मदद के लिए रवाना कर दी जाती है।
- ये हेल्पलाइन 24×7 एक्टिव रहती है और देशभर में कहीं से भी, किसी भी मोबाइल नेटवर्क से कॉल किया जा सकता है।

फ्री पेट्रोल की सूचनाओं से रहें सतर्क
अक्सर WhatsApp ग्रुप, फेसबुक पोस्ट या यूट्यूब वीडियो में ये दावा किया जाता है कि “हाईवे पर 5 लीटर तक फ्री पेट्रोल मिलता है”, लेकिन ये सिर्फ आधी-अधूरी जानकारी या अफवाह होती है।
ऐसी बातों पर यकीन करने से पहले सरकारी वेबसाइट (nhai.gov.in) या हेल्पलाइन नंबर 1033 से जानकारी ले लें।