हरियाणा में वर्कशॉप से रोडवेज बस चोरी, नशे में धुत्त आरोपी ठेके पर ले गया, रिश्तेदार के घर से दबोचा

Parvesh Malik
3 Min Read

theft in Haryana Roadways : हरियाणा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। नशे का आदी एक युवक रोडवेज वर्कशॉप में खड़ी बस को ही चुराकर ले गया। बस समेत पहले वह ठेके पर पहुंचा और वहां से शराब ली। इसके बाद दूसरी जगह पर जाकर शराब पी। रोडवेज कर्मचारियों को जैसे ही पता चला कि बस चोरी हो गई तो उनके हाथ पांव फूल गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोर को उसके रिश्तेदार के घर से पकड़ लिया।

दरअसल पूरा मामला ये है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र के सब-डिपो पिहोवा की वर्कशॉप से बस नंबर HR-65A-2523 बीती रात चोरी हो गई। यह बस पिहोवा से थानेसर वाया सुरमी रूट पर चलती है। 7 अगस्त को ड्राइवर ने बस को करीब 5 बजे वर्कशॉप में खड़ी की थी।

सुबह बस गायब मिली
सुबह ड्राइवर बस को रूट पर ले जाने के लिए वर्कशॉप पहुंचा, मगर बस वर्कशॉप में नहीं थी। काफी देर तलाश करने के बाद भी बस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बस गायब होने की सूचना से सब-डिपो में हड़कंप मच गया। बस अड्डा इंचार्ज ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी।

Roadways bus stolen from workshop in Haryana, drunk accused took it on contract, caught from relative's house
Roadways bus stolen from workshop in Haryana, drunk accused took it on contract, caught from relative’s house

ढांड रोड पर डेरे के पास खड़ी मिली
बस चोरी की सूचना पाकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने बस स्टैंड के आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि ढांड रोड पर असमानपुर के डेरे में खेत में रोडवेज की बस खड़ी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा बस को कब्जे में ले लिया।

शराब के नशे में ले गया
आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि बस को गुरप्रीत सिंह, निवासी गांव नंगल, जिला कैथल डेरे पर लेकर आया था। अभी गुरप्रीत डेरे में अपने रिश्तेदार के घर पर मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुरप्रीत सिंह को काबू कर लिया।

ठेके पर भी लेकर गया बस
गुरप्रीत सिंह शराब पीने का आदी है। गुरप्रीत वर्कशॉप से बस को चुराकर शराब के ठेके पर लेकर गया था, लेकिन नशे में धुत होने के कारण बस को डेरे में खड़ी करके अपने रिश्तेदार के घर जाकर सो गया। गुरप्रीत सिंह ट्रक ड्राइवर है।

पहले भी चुराई थी बस
थाना पिहोवा सिटी SHO नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बस को बरामद कर लिया है। आरोपी गुरप्रीत ने पहले कैथल के चीका से भी रोडवेज की बस चोरी की थी। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी बस को कहां-कहां लेकर गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण