Haryana Roadway Tracking System : हरियाणा रोडवेज बस को लेकर यात्रियों की एक खुशखबरी है। अब यात्रि डिजिटल माध्यम से रोडवेज बसों की लाईव लॉकेशन जान पाएंगे, जिसके तहत समय की बचत होगी और सफर भी होगा आसान। पाठकों को बता दें कि चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्प्रेस में हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि आने वाली 15 अगस्त तक बसों की ट्रैकिंग सिस्टम प्रणाली को लागू कर दिया जाएगा। इस संबंध में एक ऐप भी बनाई जाएगी जिसके माध्यम से कोई भी यात्री यह देख सकें कि उसकी बस कितने बजे आ रही है। इसके अतिरिक्त, रोडवेज में उपकरणों/सामान का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा।
बसों में लगेगा ट्रैकिंग सिस्टम
विज ने आगे कहा मैंने मंत्री बनते ही आदेश दिए थे कि हरियाणा की सारी बसों में ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जाए। एयरपोर्ट की तर्ज पर बस अड्डों पर भी बसों के आने-जाने की स्थिति के बारे में सूचनाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्क्रीनें लगाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
अब रोडवेज का सारा डाटा डिजिटल पर ऱखा जाएगा
मंत्री आगे कहा कि हाई पावर परचेज कमेटी में रोडवेज के उपकरणों को खरीदने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जल्द ही यह उपकरण व सामान आ जाएगा। इस संबंध में उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सामान का डिजिटल डाटा रखा जाए कि किस गाड़ी में कब टायर डाला गया, कितने किलोमीटर गाड़ी चली और कब उस गाडी का टायर खराब हुआ है।