हरियाणा के ज्यादात्तर क्षेत्रों में आज गरज-चमक के साथ तेज बरसात होने की आसार, जानें अगले पूर हफ्ते का मौसमी मिजाज

Parvesh Malik
3 Min Read
Haryana Monsoon Update : हरियाणा के कई जिलों में बीती रात से ही झमाझम बरसात हो रही है। ऐसे में बरसात से तापमान में गिरावट आई है और उमस वाली गर्मी से लोगों को बेहद हद तक राहत मिली है। बीते कुछ दिनों से हरियाणा में मौसम सूखा और गर्म रहा, मगर अब अचानक आई बरसात ने राहत दी है। हालांकि इस बरसात के साथ कुछ जगहों पर जलभराव की भी आशंका बन गई है।

हरियाणा में अगले दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ताजा सूचनाओं के मुताबिक हरियाणा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में 14, 15 और 16 अगस्त तक मौसम सुहावना रहेगा। विशेषकर 15 अगस्त को  भी मौसम सुहावना बने रहने की संभावना है। वहीं 16 से 19 अगस्त तक हल्की बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान ज्यादात्तर तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
There is a possibility of heavy rain with thunder and lightning in most parts of Haryana today, know the weather forecast for the next week
There is a possibility of heavy rain with thunder and lightning in most parts of Haryana today, know the weather forecast for the next week
मौसम को लेकर वैज्ञानिकों की राय
हरियाणा की बात करें तो हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून ट्रफ की उत्तर पश्चिमी सीमा बठिंडा, पटियाला, देहरादून और उत्तरपूर्व अरुणाचल प्रदेश के हिमालयी तलहटियों तक बनी हुई है। मानसून ट्रफ का यह हल्का नीचे खिसकना प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में वृद्धि का संकेत देता है।
14 अगस्त से यह ट्रफ बंगाल की खाड़ी की तरफ थोड़ा नीचे जाने की आशंका है, जिससे नमी वाली हवाएं आएंगी। 14 से 16 अगस्त के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। फरीदाबाद में बीती रात हुई तेज बरसात से वातावरण में नमी बढ़ी है और दिन के तापमान में हल्की गिरावट का अनुमान है, जो किसानों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकता है।
मौसम विभाग ने 15 अगस्त को अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और पानीपत में बरसात के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में मौसम साफ रहने की आशंका है। 16 अगस्त को भी अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में यलो अलर्ट रहेगा। बाकी जिलों का मौसम फिर भी साफ बना रहेगा।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण