देश की सुरक्षा होगी अब ओर मजबूत, हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन पर बनेगा मिलिट्री यार्ड

Parvesh Malik
2 Min Read

Haryana Militery Yard ; देश में हरियाणा वीरों की भूमि के नाम से प्रख्यात है। इसलिए केंद्र सरकार हरियाणा को एक ओर सौगात देने जा रही है। पाठकों को बता दें कि, हिसार जिले के सातरोड रेलवे स्टेशन पर भारतीय सेना के लिए एक हाईटेक मिलिट्री यार्ड बनाया जाएगा। जिसमें लगभग 124 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया जाएगा। यह मिलिट्री वार्ड देश की सुरक्षा को और मजबूत देगा। इस हाईटेक मिलिट्री यार्ड की विशेषता ये होगी कि इसमें इमरजेंसी के समय सेना के जवान यहां से सीधे देश के किसी भी कोने में ट्रेन के तहत रवाना हो सकेंगे। इससे सेना की प्रगतिशील क्षमता में कई गुना इजाफा होगा।

 

कैसा तैयार होगा मिलिट्री यार्ड

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह मिलिट्री यार्ड पूरी तरह से ऑटोमेटिक सिस्टम से लैस होगा। इसमें मिलिट्री वाहनों को चढ़ाने उतारने और सामान की लोडिंग-अनलोडिंग के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे समय की बचत के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत मिलेगी। मिलिट्री यार्ड के लिए इंजीनियरों की टीम ने प्रपोजल बनाकर रेलवे मुख्यालय भेजा है। परमिशन मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।

The security of the country will now be stronger, a military yard will be built at this railway station in Haryana
The security of the country will now be stronger, a military yard will be built at this railway station in Haryana

मिलिट्री यार्ड के लिए 6 स्पेशल लाइनें बनेंगी

रेलवे अधिकारियों ने सूचनाएं दी कि, मिलिट्री यार्ड में स्पेशल 6 रेलवे लाइनें बनाई जाएंगी। इनका उपयोग सिर्फ मिलिट्री के लिए ही होगा। सामान्य यात्री या अन्य कोई ट्रेनों का जाना निषेध होगा। सेना के विशेष ट्रेन सेटअप के लिए इन लाइनों पर बड़े-बड़े रैंप और लोडिंग प्लेटफॉर्म तैयार किए जाएंगे। यहां ट्रेनों को तेजी से तैयार कर रवाना करने के लिए डिजिटल कंट्रोल सिस्टम लगाया जाएगा। कर्मचारियों ने आगे बताया कि, सातरोड रेलवे स्टेशन के पास आर्मी पहले से ही मौजूद है। इमरजेंसी में सेना को तुरंत बॉर्डर पर भेजने में यह मिलिट्री यार्ड अत्यंत भूमिका निभाएगी।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण