हरियाणा में मानसून अभी नहीं रुकने वाला, अगले 5 दिन तक बरसेंगे बदरा! जानें यहां आपके शहर का मौसमी मिजाज

Parvesh Malik
3 Min Read
Haryana Monsoon Update : हरियाणा के कई क्षेत्रों में मानसून जमके बदरा बरसा रहा है, बता दें कि प्रदेश में कहीं बौछारें पड़ीं तो कहीं झमाझम पानी बरसा जबकि कुछ हिस्से सूखे ही रह गए। ऐसे आप अनुमान लगा सकते हैं कि, मौसम की चाल इस वक्त बिलकुल आंख-मिचौली खेल रही है।

हरियाणा के फरीदाबाद के 10 कॉलनियों चढ़ा पानी
बता दें कि, बरसात के साथ चली 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की आंधी ने ठंडी हवाओं का उपहार भी दिया। मौसम विभाग के मुताबिक कि अब फरीदाबाद समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर से मानसून की छुट्टी जल्दी नहीं होने वाली। वहीं फरीदाबाद के 10 कॉलनियों में पिछले दिनों की बरसात के कारण 3-3 फीट तक पानी चढ़ गया है। आने वाले पांच दिन तक रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बरसात होती रहेगी। यानी बरसात का यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है।
Monsoon is not going to stop in Haryana yet, it will rain for the next 5 days! Know the weather condition of your city here
Monsoon is not going to stop in Haryana yet, it will rain for the next 5 days! Know the weather condition of your city here
आज इन जिलों में बरसात होने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, फरीदाबाद, पलवल, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में बरसात का अनुमान जताया है। भिन्न-भिन्न जिलों में बरसात की आशंका अलग-अलग प्रतिशत पर है। आज यानि 20 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 0 से 25 प्रतिशत तक जबकि अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत और सोनीपत में 25 से 50 प्रतिशत तक बरसात होने की आशंका है। पंचकूला और यमुनानगर में 50 से 75 प्रतिशत तक बरसात की संभावना हैं।
अगले दो दिनों का मौसम का हाल जानें
पाठकों को बता दें कि, 21 अगस्त को भी राज्य में बरसात की आशंका बनी रहेगी। इस दिन पश्चिमी हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी जबकि उत्तर और पूर्वी हिस्सों में मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं।
22 अगस्त से मौसम विभाग ने बरसात की गतिविधियां और तेज होने की आशंका जताया है। विशेषकर पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और करनाल जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन 50 से 75 प्रतिशत हिस्सों में तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है। वहीं फरीदाबाद और पलवल में भी बरसात का जोर बढ़ेगा।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी