Barmer-Jammu Tawi train : त्योहारी सीजन पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते यात्रियों की सुविधा के लिए बाड़मेर–जम्मूतवी ट्रेन का स्पेशल संचालन शुरू किया गया है। इस ट्रेन का करीब 37 स्टेशनों पर ठहराव होगा। इसमें 20 कोच होंगे और ट्रेन का एकतरफा संचालन रहेगा। इससे खाटू श्याम भक्तों के लिए तो फायदा होगा ही, क्योंकि रिंगस रेलवे स्टेशन पर भी यह ट्रेन रूकेगी। इसके अलावा जींद, रोहतक, रेवाड़ी, नारनौल समेत पंजाब के यात्रियों को भी फायदा होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे PRO शशिकरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 04818 बाडमेर-जम्मूतवी (Barmer-Jammu Tawi Train) एकतरफा स्पेशल ट्रेन कल यानि 8 अक्तूबर को बाड़मेर से दोपहर साढ़े 12 बजे चलेगी, जो अगले दिन यानि 9 अक्तूबर को दोपहर बाद साढ़े 3 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में करीब 20 कोच होंगे। इनमें दो फर्स्ट एसी, एक सेकेंड एसी, 2 सेकेंड थर्ड एसी, 8 सेकंड स्लीपर, 3 जनरल कोच, एक गार्ड कोच शामिल हैं।
Barmer-Jammu Tawi train : इन रेलवे स्टेशन पर होगा ठहराव
यह ट्रेन बाड़मेर से चलते हुए बायतू, बालोतरा, समदडी, दुंदाड़ा, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, डाबला, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, अस्थल बोहर, रोहतक, जींद, नरवाना, जाखल, संगरूर, धुरी, लुधियाना, जालंधर सिटी, टाडा उडमुड, पठानकोट कैंट, हीरानगर व सांबा स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में भी इन्हीं स्टेशनों (Barmer-Jammu Tawi Train) पर ठहराव होगा।
Barmer-Jammu Tawi train : यहां देखें ट्रेन का टाइमटेबल
