Jind News : जींद नौगामा खाप के गांव पोंकरी खेड़ी के किसान एवं भाकियू जिला प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल की बेटी डा. संगीता ढुल को पौलेंड में वैज्ञानिक का पद मिला है। कुछ समय पहले ही संगीता ने दिल्ली विश्वविद्यालय से फिजिक्स में PHD की है। रामराजी ढुल ने बताया कि संगीता ने यह साबित करके दिखाया, एक साधारण किसान की बेटी भी अपनी मेहनत और जज्बे के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर सकती है।
भले ही उन्होंने अपनी पढ़ाई की शुरुआत गांव के साधारण से स्कूल से की हो। उस समय कोई सोच भी नहीं सकता था कि भविष्य में यही लड़की देश के बाहर जाकर नाम रोशन करेगी। पिछले साल अप्रैल में पीएचडी (PHD) के दौरान डा. संगीता ढुल इटली में आयोजित वर्ल्ड कान्फ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय ढुल खाप ने कैथल में आयोजित ढुल सम्मेलन में संगीता ढुल को शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को विशेषकर लड़कियों के आदर्श के रूप में प्रस्तुत करने के लिए खाप रत्न से भी (Jind News) नवाजा था।
ढुल खाप प्रधान चौधरी हरपाल ढुल ने कहा कि अगर आपके हौंसले बुलंद हो, तो बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। संगीता ने ये साबित करके दिखाया है। गांव के सरपंच राजकुमार ढुल ने भी संगीता और उसके परिवार को बधाई दी है। नौगामा खाप प्रधान चौधरी सुरेश बहबलपुर व कंडेला खाप प्रधान चौधरी ओमप्रकाश ने खाप में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डा. संगीता ढुल को आदर्श के रूप में प्रस्तुत करने की बात कही।
रामराजी ढुल ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से आगे हैं। चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या खेल का मैदान, बेटियों ने अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। अभिभावकों को चाहिए कि वह बेटा और बेटा को पढ़ाई व खेलकूद के समान अवसर प्रदान करें, ताकि बेटियां भविष्य में बेहतर कर सकें। नौगामा खाप प्रधान चौधरी सुरेश बहबलपुर तथा कंडेला खाप प्रधान चौधरी ओमप्रकाश ने खाप में लड़कियों की शिक्षा को बढावा देने के लिए डा. संगीता ढुल को आदर्श के रूप में प्रस्तुत करने की बात कही और परिवार तथा गांव को (Jind news) बधाई दी।
ये खबर भी पढ़ें :


