HR Family ID Update : हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। हर साल फैमिली आईडी रिन्यू करवानी अनिवार्य हो गई है। अगर फैमिली आईडी को रिन्यू नहीं करवाया गया तो विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसे लेकर मानव सूचना एवं संसाधन विभाग ने पोर्टल पर फैमिली आईडी रिन्यू (Family ID Renew) करने का विकल्प उपलब्ध कराया है।
सरकार के अनुसार परिवार के मुखिया को हर साल स्वयं सत्यापित कर फैमिली आईडी रिन्यू या इसमें सारी जानकारी अपडेट करनी होंगी। अगर हर साल फैमिली आईडी रिन्यू नहीं हुई तो यह परिवार पहचान पत्र निष्क्रिय कर दिया जाएगा बता दें कि फैमिली आईडी धारकों द्वारा लंबे समय से अपनी जानकारी अपडेट नहीं करवाई जा रही थी। कई मामलों में लड़की की शादी, आय बढ़ने या अन्य योजनाओं का लाभ बंद होने के डर से लोग फैमिली आईडी अपडेट नहीं करवा रहे।
HR Family ID Update : सरकार का दावा, आएगी पारदर्शिता
कुछ लोग तो फैमिली आईडी में अपनी जानकारी दुरुस्त नहीं करवाते और योजनाओं का कई माह तक लाभ लेते रहते हैं। सरकार ने पारदर्शिता को बढ़ाते हुए सारी जानकारी अप टू डेट करने के मकसद से यह अनिवार्यता कर दी है। इससे लोग सरकारी योजनाओं का गलत तरीके से लंबे समय तक लाभ नहीं उठा पाएंगे। परिवार पहचान पत्र को लेकर जोनल मैनेजर हेमंत सैनी का कहना है कि सरकार ने फैमिली आईडी को रिन्यू करवाना अनिवार्य कर दिया है।
हेमंत सैनी ने बताया कि फिलहाल फैमिली आईडी में हर साल अपडेट की अनिवार्यता नहीं थी। अब हर साल अपडेट होगी तो सालाना आय भी अपडेट होती रहेगी। अगर फैमिली आईडी में दर्ज आय गलत है तो उसे ठीक कराया जा सकता है। गलत आय की वजह से कई परिवारों के बीपीएल कार्ड तक कट गए थे। हालांकि आय सुधारने और व्यवसाय अपडेट करवाने के लिए पोर्टल पर आपत्ति दर्ज करवाने का विकल्प फिलहाल बंद है।


