How to read doctor slip : बिना किसी की मदद के दवा की सही मात्रा और सही समय पर लेकर होंगे जल्द रिकवर
How to read doctor slip : डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन ( पर्ची) समझने में मरीजों को हमेशा से ही दिक्कतों का सामना पड़ता है । इसे दूर करने के लिए डॉक्टर भी कोशिश करते हैं कि प्रिस्क्रिप्सन (पर्ची) मरीज को पूरी तरह समझकर दी जाए और दवाइयों पर भी उनकी मात्रा और लेने का समय लिखा जाए किंतु फिर भी मरीजों को बिना किसी की मदद से उसकी भाषा और साइनाे को समझने में दिक्कत आती ही रहती है ।
इसीलिए डॉक्टर की पर्ची समझने के लिए हर एक व्यक्ति को हॉस्पिटल के महत्वपूर्ण साइनो का पता होना चाहिए ।
बार बार काम आने वाली कुछ महत्वपूर्ण शॉर्ट फॉर्म :-
1.Rx = Treatment
इलाज शुरू करने के लिए दवाई लिखने से पहले यह लिखा जाता है ।
2.Hx = History
यह मरीज की पहले कोई बीमारी लिखने के आगे लिखा जाता है ।
3.Dx = Diagnosis
इलाज के दौरान बीमारी को अच्छी तरह से जानने के लिए मरीज के कुछ टेस्ट किए जाते हैं तो उसके लिए यह लिखा जाता है ।
4.Qd= Every Day (प्रत्येक दिन)
किसी दवाई को daily लेना हो तो उसके आगे डॉक्टर Qd लिखते हैं ।
5.Qod= Every Other Day (एक दिन छोड़कर)
कोई दवाई एक दिन छोड़कर लेनी हो तो उसके आगे यह लिखा जाता है ।
6.Qh= Every Hour ( हर घंटे )
कोई दवाई या इंजेक्शन जिसे मरीज को हर घंटे में देना हो तो उसके आगे डॉक्टर द्वारा Qh लिखा जाता है ।
7. S = Without ( दवाई किसके बिना लेनी है )
जब कोई दवाई जिस चीज के बिना लेनी तो तो उसके आगे डॉक्टर S लिखते हैं । जैसे कोई दवाई खाली पेट लेनी हो तो उसके आगे
S- Food लिखा जाता है मतलब यह दवाई बिना कुछ खाए यानी खाली पेट लेने है या फिर डॉक्टर किसी दवाई के आगे लिख दे S- Milk तो वो दवाई दूध के बिना लेनी होती है ।
8.C – With ( के साथ)
जब दवाई किसी चीज के साथ लेनी हो जैसे दवाई के बाद C- milk लिखा हो तो वो दवाई दूध के साथ लेनी होती है ।
9. 🆘 SoS – if needed (जरूरत हो तो )
डॉक्टर किसी दवाई के आगे SoS लिखे तो मतलब वो दवाई जरूरत हो तो ले लो,वो दवाई continue (लगातार) लेनी जरूरी नहीं होती ।
10.AC=Before Meal (खाना खाने से पहले कोई दवाई लेने हो तो उसके आगे AC लिखा जाता है ।
11.PC= After Meal (खाना खाने के बाद)कोई दवाई खाना खाने के बाद लेनी हो तो उसके आगे PC लिखा जाता है ।
12.OD = Once a Day
दिन में कोई दवाई एक बार लेनी हो तो उसके आगे OD लिखा जाता है ।
13.BID = Twice a Day
इसका मतलब है कि ये दिन में दो बार दवाई लेना है ।
14.TID या TDS = Thrice a Day
कोई दवाई दिन में 3 बार लेनी हो ।
15.QID= Four Time a Day
कोई दवाई दिन में 4 बार लेनी हो ।
15.TW = Once in Two Week ( दो हफ्ते में एक बार कोई दवाई लेने हो )
16.IV = intravenous ( वेन ( नस) में इंजेक्शन लगना हो )
17. IM = intramuscular ( कोई इंजेक्शन मसल में लगना हो )
18. ID = intradermal ( कोई इंजेक्शन इंट्राडरमल परत( स्किन) में लगना हो )
19. 1TSF = One Teaspoon
कोई दवाई 5ml देनी हो तो लिखा जाता है ।
20. RTx = जब किसी मरीज को रेडियोथेरपी देनी हो ।
21. CTx = जब किसी मरीज को कीमोथेरपी देनी हो ।
22. IX = Indication
मरीज को कोई सुझाव देना हो
23. Cx= Complications
मरीज को दिक्कत क्या है उसके आगे Cx लिखा जाता है ।
19. OPD = Outdoor patient Department ( हॉस्पिटल में जहां डाक्टर के पास कोई नया मरीज दिखाने आए)
20. IPD = Indoor patient Department
( हॉस्पिटल में जहां पहले से एडमिट मरीज हो )
नोट : यह केवल सामान्य जानकारी है और अधिक स्पष्ट जानकारी के लिए विशेषज्ञ या अपने डॉक्टर से सलाह लें ।