Jind Drug Free Villages : जिले के 30 गांव हुए नशा मुक्त, हिसार एडीजीपी ने किया सम्मनित, देखें गांवों के नाम

जीन्द जिले में एडीजीपी हिसार मंडल डा. एम रवि किरण के मार्गदर्शन में हिसार मंडल को ड्रग मुक्त (Jind Drug Free Villages) बनाने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत मंगलवार को 30 गांवों को ड्रग मुक्त गांव के सम्मान दिया गया है। गांव भौगरा में पंचायत व पुलिस प्रशासन की तरफ से आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में एडीजीपी हिसार मंडल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।

एडीजीपी ने 30 गांव इक्कस, इंटल कलां, इंटल खुर्द, दरियावाला, संगतपुरा, ढांडा खेड़ी, घिमाना, बीबीपुर, बहबलपुर, ईगराह, सफाखेड़ी, बद्दोवाल, सच्चा खेड़ा, बढ़नपुर, भोंगरा, दरौली खेड़ा, उचाना खुर्द, डोहानाखेड़ा, झापड़, मखंड़, तारखां, गोविंदपुरा, खेमा खेड़ी, रोज खेड़ा, बुराडेहर, बुआना, चाबरी, कालता, बराह खुर्द, भोंसला को ड्रग मुक्त गांव (Jind Drug Free Villages) के सम्मान से नवाजा गया व पंचायतों की प्रशंसा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Jind Drug Free Villages
Jind drug free 30 villages

Jind Drug Free Villages : भौंगरा के पट्ट का किया उद्घाटन

एडीजीपी हिसार मंडल डा. एम रवि किरण (ADGP Hisar) ने ड्रग एवं हिंसा मुक्त गांव भौंगरा के पट्ट का उद्घाटन भी किया। इस दौरान यहां पौधारोपण किया गया। एडीजीपी डा. रवि किरण ने कहा कि आज समाज में बढ़ता ड्रग्स का प्रचलन एक बड़ी समस्या है व समय रहते इस बुराई पर अंकुश लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा इस कार्य के लिए सभी विभागों को एकजुट होकर व योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों, सामाजिक संगठनों और प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने स्तर पर ड्रग जैसी बुराई से समाज को बचाने के लिए काम करना होगा।

Jind News: 30 villages of the district became drug free, Hisar ADGP summoned
Jind News: 30 villages of the district became drug free, Hisar ADGP summoned

एडीजीपी (ADGP)  ने कार्यक्रम में लोगों की संख्या व उत्साह देखकर कहा, इसी तरह आपका सहयोग मिला तो जिला जींद ड्रग मुक्त होने वाला हरियाणा का पहला जिला होगा।

उन्होंने कहा अगर हर व्यक्ति खुद व अपने परिवार को ड्रग से बचाकर रख ले, तो यह समस्या ही नहीं रहेगी, कहीं न कहीं निरक्षरता, अज्ञान, गरीबी के कारण (Jind Drug Free Villages) लोग अपने बच्चों का सही मार्गदर्शन नहीं कर पा रहे । अतः समाज को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने की भी जरूरत है ।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *