Gold-Silver Price Update : 23 जुलाई 2024 को केंद्र सरकार द्वारा संसद के मानसून सत्र में बजट पेश करने के बाद सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। बता दें कि, 22 जुलाई को सोना 72 हजार के ऊपर था, मगर अब सोने का भाव 68 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम सोना नीचे गिर चुका है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बजट के कारण सोने की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। इसके साथ ही चांद के नखरे भी ढ़ीले पड़ गए है।
इतना सस्ता हुआ सोना
बता दें कि, केंद्रीय बजट से एक दिन पहले सोने (Gold-Silver Price Update) की कीमत 72 हजार 718 रुपये 10 ग्राम थी। मगर 23 जुलाई को यानी बजट वाले दिन करीब 4 हजार रुपये तक कम होकर 68 हजार 72 हजार 718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। वहीं अब हाल ही में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, जैसे 1117 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है। यानि 67 हजार 835 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। अंदाजा लगा सकते हैं कि, तीन दिन के अंदर ही सोने के भाव सब्जियों की तरह एकदम 5 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक गिरावट आई है।
इतनी सस्ती हुई चांदी
सोने के साथ भाव खाने वाली चांदी भी केंद्रीय बजट के बाद लुढ़क गई है। बता दें कि, चांदी के भाव में भी ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। हफ्ते में पिछले तीन दिन में ही चांदी के भाव 8 हजार रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है। केंद्रीय बजट से पहले चांदी के भाव एमसीएक्स पर 89 हजार 203 रुपये प्रति किलो थे, मगर बजट वाले दिन चांदी (Gold-Silver Price Update) के भाव लगभग 5 हजार रुपये किलोग्राम तक घट गए। अब हाल ही में चांदी की कीमतों में 3 हजार रुपये की कमी आई है। एमसीएक्स पर चांदी अब 81 हजार 891 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। इससे अंदाजा लगा सकते हैं, पिछले तीन दिनों में चांदी आसमां से जमीन पर इस कदर 8 हजार रुपये की कमी के साथ नीचे गिरी है।
क्यों घट रहे हैं सोने चांदी के भाव ?
पाठकों को बता दें कि, केंद्रीय बजट से पहले सोना और चांदी (Gold-Silver Price Update) के भाव दिन पर दिन वायुयान की तरह आसमां पर चढ़ रहे थे। मगर अब सोना चांदी के भाव नेपाल के वायुयान की तरह क्रेस होकर एक दम नीचे गिर गए हैं। सोने- चांदी के भाव घटने का मुख्य कारण, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने अपने बजट भाषण में सोने- चांदी समेत अन्य धातु पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने सोने-चांदी पर पहले से लागू कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6 फीसदी कर दिया है। इस कारण इस निर्णय के बाद सोने-चांदी के भावों के तेवर एक दम 4 हजार रुपये तक गिर गए।