Indian Railways New Rule : भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट को लेकर नया रूल लागू किया,नियम तोड़ने पर जुर्माने से लेकर बीच रास्ते में ट्रेन से उतार दिया जाएगा…देखें क्या है रेलवे का नया रूल

Parvesh Malik
3 Min Read

भारत में प्रतिदिन लाखों लोग ट्रेन के माध्यम से यात्रा करते हैं । कई बार (Indian Railways New Rule) यात्री अपनी टिकट तो बुक करवा लेते हैं किंतु टिकट कन्फर्म ना होने पर वेटिंग में भी सफर कर लेते हैं ।

ऐसे में वेटिंग टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को लेकर रेलवे ने नया रूल सख्ती से लागू करने की तैयारी कर दी है जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा । रेलवे का वेटिंग टिकट को लेकर नया रूल लागू करने के दिए सख्त निर्देश

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे का नया रूल जानना बहुत जरूरी है । नए नियम के अनुसार अगर कोई यात्री इसका पालन नहीं करता तो उसे बीच सफर में ट्रेन से उतार दिया जाएगा और साथ में भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा । इसको लेकर टिकट चेक करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दे दिए गए हैं ।

आइए जानते हैं क्या है रेलवे का नया रूल ?

आमतौर पर देखा जाता है ट्रेन में कई- कई वेटिंग होती हैं और यात्री उस दौरान टिकट कन्फर्म का अनुमान लगाकर वेटिंग में भी टिकट बुक कर लेते हैं,बाद में चार्ट बनने पर कई यात्रियों की टिकट कन्फर्म नहीं होती है और ऐसे कई यात्री वेटिंग टिकट लेकर रिजर्व डब्बे में यात्रा करते हैं । अब नए रूल के अनुसार वेटिंग टिकट पर रिजर्वेशन वाले डिब्बे में यात्रा करने पर रेलवे ने प्रतिबंध लगा दिया है।

अब चाहे यात्री ने स्टेशन विंडो से टिकट ली हो या ऑनलाइन टिकट बुक की हो अगर यात्री का कन्फर्म टिकट नहीं है तो वह रिजर्व डिब्बे में यात्रा नहीं कर सकता । रेलवे के नए नियम के मुताबिक अब वेटिंग टिकट वाले यात्री रिजर्व डब्बों में यात्रा करते पाए गए तो उनपर 440 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा ।

इसके अलावा टीटी के पास ये भी अधिकार रहेगा की वह यात्री को बीच रास्ते में ट्रेन (Indian Railways New Rule) से उतार सकते हैं या यात्री को जुर्माना लगाकर सामान्य डिब्बे में भेज सकते हैं । रेलवे ने साफ निर्देश दिया है कि यात्री वेटिंग टिकट कन्फर्म ना होने पर उसे कैंसल करवाकर अपने पैसे वापिस ले सकता है ।

वेटिंग टिकट पर रेलवे ने इसीलिए बनाया ((Indian Railways New Rule) नया रूल

भारतीय रेलवे ने रिजर्व डिब्बों में यात्रा (Indian Railways New Rule) करने वालों की कई शिकायतों के बाद ये फैसला लिया है । आमतौर पर एसी,स्लीपर में टिकट कन्फर्म ना होने पर यात्री वेटिंग टिकट लेकर रिजर्व डब्बे में बैठ जाते थे और कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था । कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की शिकायत पर अब रेलवे ने ये नया रूल जारी किया है ।

 

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।