Railway News : 31 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द रहेंगी जींद से होकर गुजरने वाली ये ट्रेन, देखें पूरी जानकारी

Parvesh Malik
2 Min Read

Railway News : उत्तर रेलवे द्वारा मुरादाबाद डिवजीन के शाहजंहापुर जंक्शन से (Railway News) लखनऊ एवं सीतापुर सिटी डबल लाइन सेंक्शन पर आधारभूत सरंचना को और बेहतर बनाया जा रहा है। इसे लेकर रेलवे द्वारा ट्रैफिक ब्लाक लिए जाएंगे। इसलिए जींद से होकर गुजरने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस 15909 नंबर ट्रेन 31 जुलाई से तीन अगस्त तथा वापसी के चक्कर में 15910 नंबर ट्रेन दो अगस्त से पांच अगस्त तक अस्थायी रूप से रद रहेगी। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15909 डिब्रूगढ से दिल्ली, रोहतक, जींद, नरवाना, टोहाना, जाखल से लालगढ़ की तरफ जाती है तो वापसी भी इसी रूट से करती है। जींद रेलवे जंक्शन से (Railway News) यह ट्रेन शाम छह बजकर 17 मिनट पर लालगढ़ की तरफ जाती है। लालगढ़ से चलकर जाखल की तरफ से ट्रेन नंबर 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस जींद सुबह चार बजकर 29 मिनट पर आती है और आगे दिल्ली की तरफ जाती है।

 

यार्ड रिमाडलिंग के कार्य के चलते रहेगा ब्लाक

इसमें काफी संख्या में यात्री दिल्ली की तरफ जाते हैं। उत्तर रेलवे (Railway News) द्वारा मुरादाबाद डिवजीन के शाहजंहापुर जंक्शन से लखनऊ एवं सीतापुर सिटी डबल लाइन सेंक्शन पर आधारभूत (Railway News) सरंचना को और बेहतर बनाया जा रहा है। इसके चलते पिछले 25 दिन से ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा है। पांच अगस्त तक ट्रैफिक ब्लाक चलेगा, इससे अवध असम एक्सप्रेस प्रभावित होगी, इसलिए इसे अस्थायी रूप से रद किया गया है। उत्तर रेलवे के पीआरओ (PRO) अजय माइकल ने कहा कि ट्रैफिक ब्लाक के चलते कुछ ट्रेन प्रभावित रहेंगी, इसके चलते इन्हें अस्थायी तौर पर रद किया गया है।

Web Stories

Share This Article
नकली अदरक से हो सकता है कैंसर, कैसे करें पहचान? चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान