CAS Decision 2024 : विनेश फोगाट मामले पर CAS का फैसला 13 अगस्त तक टला,नीरज चोपड़ा ने कहा – ‘लोग विनेश की उपलब्धियों को ना भूलें’

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
CAS decision on Vinesh Phogat case postponed till August 13, Neeraj Chopra said - 'People should not forget Vinesh's achievements'
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CAS Decision 2024 : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के केस में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने फैसला सुनाने की तारीख 13 अगस्त तक बढ़ा दी है। एकल मध्यस्थ माननीय डॉ. एनाबेल बेनेट को यह निर्णय लेना है कि फोगाट का पैरिस ओलंपिक के 50 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले वजन पूरा न करने पर अयोग्यता का निर्णय सही था या नहीं।

फोगाट और उनकी टीम, जिन्होंने स्वर्ण पदक की दौड़ में अपने स्थान को सुरक्षित किया था, अब रजत पदक की उम्मीद लगाए हुए हैं। हालांकि, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने स्पष्ट कर दिया है कि 50 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल वेट कैटेगरी में दो पहलवान दूसरे स्थान पर नहीं हो सकते।

CAS decision on Vinesh Phogat case postponed till August 13, Neeraj Chopra said - 'People should not forget Vinesh's achievements'
CAS decision on Vinesh Phogat case postponed till August 13, Neeraj Chopra said – ‘People should not forget Vinesh’s achievements’

 

100 ग्राम अधिक वजन के कारण हुई थी अयोग्य :

विनेश फोगाट का शानदार सफर फाइनल तक पहुंचने के बाद उस समय रुक गया जब वह स्वर्ण पदक मैच से पहले 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य करार दी गईं। इसके परिणामस्वरूप उन्हें अपने वर्ग में अंतिम स्थान पर रखा गया और यहां तक कि उनका रजत पदक भी छीन लिया गया।

CAS decision on Vinesh Phogat case postponed till August 13, Neeraj Chopra said - 'People should not forget Vinesh's achievements'
CAS decision on Vinesh Phogat case postponed till August 13, Neeraj Chopra said – ‘People should not forget Vinesh’s achievements’

नीरज चोपड़ा का समर्थन:

भारतीय स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और इस बार रजत पदक जीता, ने भी विनेश के पक्ष में अपनी उम्मीदें जताई हैं। नीरज ने कहा कि अगर फैसला विनेश के खिलाफ भी जाता है, तो भी “लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने देश के लिए क्या किया।”

चोपड़ा ने आगे कहा, “अगर उन्हें यह पदक मिलता है, तो यह बहुत अच्छा होगा। अगर चीजें वैसी नहीं होती जैसी हुईं, तो उनके गले में यह पदक होता। मैं आशा करता हूँ कि उन्हें यह पदक मिले, क्योंकि अगर यह उनके गले में नहीं है, तो वह बात दिल में रह जाती है।” नीरज ने यह बातें ‘इंडिया हाउस’ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं, जहां उनका और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान IOC सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी द्वारा किया गया।

CAS decision on Vinesh Phogat case postponed till August 13, Neeraj Chopra said - 'People should not forget Vinesh's achievements'
CAS decision on Vinesh Phogat case postponed till August 13, Neeraj Chopra said – ‘People should not forget Vinesh’s achievements’

नीरज चोपड़ा, जो कि ट्रैक और फील्ड से दो ओलंपिक पदक जीतने वाले देश के पहले एथलीट हैं, ने कहा, “आज लोग कह सकते हैं कि वह हमारी चैंपियन हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद वे भूल सकते हैं। अगर ऐसा न होता, तो यह पदक मायने नहीं रखता। इसलिए, मैं उम्मीद करता हूँ कि उन्हें यह पदक मिले। मैं सिर्फ यह चाहता हूँ कि चाहे उन्हें पदक मिले या नहीं, लोग यह न भूलें कि उन्होंने देश के लिए क्या किया।”

 

इससे पहले CAS ने विनेश फोगाट को उनके मामले में सुनवाई के लिए अतिरिक्त समय दिया था। अब 13 अगस्त को आने वाले फैसले से यह स्पष्ट हो जाएगा कि उन्हें रजत पदक मिलेगा या नहीं। फोगाट और उनके समर्थक इस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Share This Article