Railway News cancellation : हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए अपडेट, 16 ट्रेनें रद्द, जानिए किन तारीखों पर होंगी ट्रेनें प्रभावित

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
Update for railway passengers of Haryana, 16 trains cancelled, know on which dates trains will be affected
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway News cancellation : हरियाणा के रेलयात्रियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कटनी मुरवारा-बीना रेलखंड पर दमोह रेलवे स्टेशन के पास तीसरी लाइन बिछाने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस कार्य के कारण 16 महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कार्य 26 अगस्त से शुरू होकर 14 सितंबर तक चलेगा, जिसके दौरान अजमेर, दुर्ग, भागलपुर, विशाखापत्तनम, कोलकाता और अन्य महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाली ट्रेन सेवाएं रद्द रहेंगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा योजना को इस बदलाव के अनुसार समायोजित करें और विकल्प के रूप में अन्य ट्रेनों की जानकारी लें।

Update for railway passengers of Haryana, 16 trains cancelled, know on which dates trains will be affected
Update for railway passengers of Haryana, 16 trains cancelled, know on which dates trains will be affected

रद्द की गई ट्रेनों की सूची:

ट्रेन नंबररूटरद्द होने की तिथि
18010अजमेर- संतरागांछी01, 08 सितंबर
18207दुर्ग- अजमेर26 अगस्त, 02, 09 सितंबर
18208अजमेर- दुर्ग27 अगस्त, 03, 10 सितंबर
18213दुर्ग- अजमेर08 सितंबर
18214अजमेर- दुर्ग09 सितंबर
13423भागलपुर- अजमेर05, 12 सितंबर
13424अजमेर- भागलपुर07, 14 सितंबर
18009संतरागांछी- अजमेर30 अगस्त, 06 सितंबर
18573विशाखापत्तनम- भगत की कोठी29 अगस्त
19608मदार- कोलकाता26 अगस्त, 02, 09 सितंबर
20471लालगढ- पुरी08 सितंबर
20472पुरी- लालगढ11 सितंबर
18574भगत की कोठी- विशखापट्नम31 अगस्त
20971उदयपुर सिटी- शालीमार24, 31 अगस्त
20972शालीमार- उदयपुर सिटी25 अगस्त, 01 सितंबर
19607कोलकाता- मदार29 अगस्त, 05, 12 सितंबर

 

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्थिति की जांच कर लें। यात्रा में कोई असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपने ट्रेवल प्लान को अपडेट करें और आवश्यक तैयारी के साथ यात्रा करें।

 

इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य रेल यात्रियों को भी इस महत्वपूर्ण बदलाव की जानकारी मिल सके।

Share This Article