Aadhar card news : आधार कार्ड से कितने सिम हैं चालू? जानें 1 मिनट में घर बैठे कैसे करें चेक

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
How many SIMs are active with Aadhar card? Learn how to check at home in 1 minute
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aadhar card news : आज के डिजिटल युग में हर किसी के पास स्मार्टफोन है, और इसके लिए सिम कार्ड जरूरी होता है। सिम कार्ड खरीदने के लिए आधार कार्ड या पहचान पत्र का उपयोग अनिवार्य हो गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं? कई बार धोखाधड़ी करने वाले लोग किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड पर सिम ले लेते हैं, जिससे भविष्य में कानूनी समस्याएँ खड़ी हो सकती हैं। इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चालू हैं।

How many SIMs are active with Aadhar card? Learn how to check at home in 1 minute
How many SIMs are active with Aadhar card? Learn how to check at home in 1 minute

Aadhar card sim: आधार कार्ड से सिम चेक करना क्यों है जरूरी ?

कई बार लोग अपने परिवार के सदस्यों के लिए आधार कार्ड का उपयोग करके सिम कार्ड ले लेते हैं। लेकिन अगर कोई चालाक व्यक्ति आपके नाम से सिम लेकर उसे गलत कामों में उपयोग करता है, तो कानूनी तौर पर आप ही जिम्मेदार हो सकते हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपके आधार कार्ड से कौन-कौन से मोबाइल नंबर एक्टिव हैं। यह जानकारी आप घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

 

Tafcop sanchar saathi : सिम कार्ड से जुड़े नियम और कानून

हाल ही में सरकार ने टेलीकॉम एक्ट के तहत सिम कार्ड के नियमों को सख्त कर दिया है। अब एक आधार कार्ड पर 9 से ज्यादा सिम कार्ड लेना अवैध है। यदि कोई व्यक्ति 9 से अधिक सिम कार्ड का उपयोग करता है, तो उस पर कानूनी कार्यवाही और जुर्माना हो सकता है। इसलिए, यह सुनिश्चित करें कि आपके आधार कार्ड पर केवल वैध और आवश्यक सिम ही चालू हों।

How many SIMs are active with Aadhar card? Learn how to check at home in 1 minute
How many SIMs are active with Aadhar card? Learn how to check at home in 1 minute

 

tafcop portal: आधार कार्ड से कितने सिम हैं चालू, ऐसे करें चेक

अब आपको यह जानने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम एक्टिव हैं। आप यह जानकारी घर बैठे निम्नलिखित स्टेप्स के जरिए प्राप्त कर सकते हैं:

1. संचार साथी पोर्टल( https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/) पर जाएं और सिटिजन सेंट्रिक सर्विसेज ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. अब “योर मोबाइल कनेक्शन” ( your mobile connection) पर क्लिक करें। इससे TAFCOP वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
3. यहां अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर “वैलिडेट” पर क्लिक करें।
4. आपके मोबाइल पर आए ओटीपी से वेरीफाई करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
5. अब स्क्रीन पर उन सभी मोबाइल नंबरों की लिस्ट आ जाएगी, जो आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड हैं।
6. आप इस लिस्ट में से चेक कर सकते हैं कि कौन से नंबर का आप उपयोग कर रहे हैं। जिन नंबरों का आप उपयोग नहीं कर रहे, उन्हें ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट आप यहीं से कर सकते हैं।

sancharsaathi portal की ऑफिशियल वेबसाइट नीचे दिए गए लिंक से देखें :

https://sancharsaathi.gov.in/Home/index.jsp#

 

Conclusion:

स्मार्टफोन और सिम कार्ड आज के समय की जरूरत हैं, लेकिन इससे जुड़ी धोखाधड़ी से बचना भी उतना ही जरूरी है। इसलिए, समय-समय पर अपने आधार कार्ड से जुड़े सिम कार्ड्स की जानकारी जरूर चेक करते रहें। इससे आप खुद को अनचाही कानूनी परेशानियों से बचा सकते हैं।

Share This Article