Narwana MLA Rape case जींद में नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के खिलाफ महिला ने रेप के आरोप लगाते हुए महिला थाना पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया है। इस मामले में विधायक रामनिवास का कहना है कि उन पर जो आरोप लगे हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं। यह राजनीति से प्रेरित है।
सूत्रों के अनुसार पंजाब के पटियाला की एक महिला ने दो दिन पहले पुलिस को शिकायत दी थी। विधायक के खिलाफ रेप की शिकायत आते ही महकमे में हड़कंप मच गया और हाई प्रोफाइल होने के चलते मामले को गंभीरता से लिया गया।
वीरवार को महिला थाना पुलिस ने विधायक के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में विधायक रामनिवास ने कहा कि उन पर जो आरोप लगे हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं। राजनीति के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है।
बता दें कि रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कुछ दिन पहले ही जजपा छोड़ी है और एक सितंबर को जींद में होने वाली रैली में वह भाजपा में शामिल होने वाले थे।
विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने फ़ेसबुक पर की ये पोस्ट