Grow Vegetables At Home : सितम्बर में कम खर्चे में घर पर उगाएं ताजी सब्जियां, बाजार से महंगी सब्जियां नहीं लानी पड़ेगी, जानें आसान तरीका

Anita Khatkar
By Anita Khatkar
Grow Vegetables At Home : सितम्बर में कम खर्चे में घर पर उगाएं ताजी सब्जियां, बाजार से महंगी सब्जियां नहीं लानी पड़ेगी, जानें आसान तरीका
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Grow Vegetables At Home : सितम्बर का महीना सब्जियां उगाने के लिए बेहतरीन समय होता है। अगर आप अपने घर की छत या बालकनी में सब्जियां उगाने का सोच रहे हैं, तो ये मौसम सबसे उपयुक्त है। घर पर उगाई गई Vegetables न केवल ताजा होती हैं, बल्कि बाजार की महंगी सब्जियों पर खर्च भी बचाती हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप आसानी से गमलों, ग्रो बैग या प्लास्टिक के कंटेनरों में उगा सकते हैं।

Grow Vegetables At Home : सितम्बर में लगाएं ये 6 सब्जियां

सितम्बर में आप निम्नलिखित सब्जियां आसानी से उगा सकते हैं:

1. पालक

2. मिर्ची

3. बीन्स

4. मूली

5. टमाटर

6. बैंगन

 

इन सब्जियों को उगाने के लिए आपको ज़मीन की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास गमले नहीं हैं, तो आप प्लास्टिक की बोरी या कंटेनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Grow Vegetables At Home : मिट्टी और खाद तैयार करने का तरीका

Vegetables उगाने के लिए सबसे जरूरी चीज है सही मिट्टी और खाद। मिट्टी भुरभुरी और दोमट होनी चाहिए। इसमें गोबर की सड़ी खाद मिलाने से पौधों को ज़रूरी पोषण मिलेगा। आप घर पर सब्जियों के छिलकों से खाद बना सकते हैं जो पूरी तरह से प्राकृतिक और केमिकल-फ्री होती है।

Method For Grow Vegetables At Home : बीज बोने का सही तरीका

जब आप बीज बोते हैं, तो उन्हें 1 से 2 इंच गहराई में लगाएं। बीजों को लगाते समय बहुत ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए। हर दूसरे दिन हल्का पानी देना ही पर्याप्त होता है। जब तक पौधे छोटे हैं, उन्हें ज्यादा धूप में न रखें। दिन में कुछ घंटों की हल्की धूप जहां आती हो, वहां पर गमले को रखें।

Grow Vegetables At Home : कीटनाशक और अतिरिक्त पोषण

अगर पौधों में कीट लग जाएं, तो आप घर पर ही प्राकृतिक कीटनाशक बना सकते हैं। नीम के पत्तों का रस या लहसुन के पेस्ट से कीटनाशक तैयार करना आसान है। समय-समय पर पौधों को अतिरिक्त पोषण देने के लिए घर की बनी खाद डालते रहें।

अगर आप सितम्बर में इन 6 सब्जियों को सही तरीके से लगाते हैं, तो आप न केवल ताजी और केमिकल-फ्री सब्जियां उगा सकेंगे, बल्कि बाजार से महंगी सब्जियां खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Share This Article