Narwana Agriculture News : मधुमक्खी पालन को खेती के साथ आसानी से कर सकते हैं : रमन शीलवंत

Parvesh Malik
1 Min Read

Narwana Agriculture News : पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र सच्चाखेड़ा में चल रहे तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर में डा. कविता, डा. गीता, डा. रविकांत ने विस्तार से मधुमक्खी पालन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनुष्य को मधुमक्खियां न केवल शहद, मोम, राज अवलेह आदि देती हैं, बल्कि पेड़ों, फसलों में अधिक पैदावार लेने में भी सहायक होती हैं।

निदेशक रमन शीलवंत ने कहा कि मधुमक्खी पालन की तकनीक सरल है । यह भारी बोझ वाला कार्य नहीं है, इसे स्त्री और बच्चे भी सरलता से कर सकते हैं। पूंजी निवेश के साथ-साथ आवर्ती व्यय कम है। हम इस कार्य को खेती के साथ-साथ आसानी से कर सकते हैं। इस कार्य में प्रतिदिन देखभाल की आवश्यकता नहीं है। भू-स्वामी एवं भूमिहीन किसान भी इस कार्य को आसानी से कर सकते हैं।

Web Stories

Share This Article
हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां क्या सिंगर मासूम शर्मा खटखटाएंगे हाई कोर्ट का दरवाजा, क्यों कहा देश छोड़ने पर मजबूर