Purchase start:चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने खरीफ सीजन 2024-2025 के तहत फसलों की खरीद के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार धान की खरीद 23 सितंबर से शुरू होकर 15 नवंबर 2024 तक चलेगी, जबकि बाजरा और मूंग की खरीद 1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक की जाएगी। मक्का की खरीद 20 सितंबर से शुरू होगी और 15 नवंबर तक चलेगी।
Purchase start:हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने जानकारी दी कि धान की इस सीजन में अनुमानित खरीद 84 लाख मीट्रिक टन होने की संभावना है। इसके लिए राज्यभर में 241 मंडियों और खरीद केंद्रों की व्यवस्था की गई है। धान की खेती 14.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है, जिससे राज्य के किसानों को उम्मीद है कि उन्हें इस सीजन में अच्छी कीमत मिलेगी।
बाजरा और मूंग की खरीद के लिए भी व्यापक इंतजाम
Purchase start:बाजरा के लिए सरकार ने 91 मंडियों और खरीद केंद्रों की स्थापना की है। बाजरा इस बार 4.44 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोया गया है और इसके 10.78 लाख मीट्रिक टन उत्पादन का अनुमान है। वहीं, मूंग की खरीद के लिए 38 मंडियों और खरीद केंद्रों का प्रबंध किया गया है।
मक्का की खरीद पर विशेष ध्यान
Purchase start:मक्का की खरीद के लिए 19 मंडियों को तैयार किया गया है। मक्का की बुवाई इस सीजन में 0.07 लाख हेक्टेयर में की गई है और अनुमानित उत्पादन 0.23 लाख मीट्रिक टन रहेगा।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि फसलों की खरीद प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसानों को समय पर भुगतान हो और उन्हें उचित मूल्य मिले, इसके लिए विभाग ने आवश्यक कदम उठाए हैं।
हरियाणा सरकार के इन कदमों से खरीफ सीजन में किसानों को राहत और उनकी उपज का उचित मूल्य मिलने की उम्मीद है।