Advocate Strike ends : 17 दिन बाद वकीलों की हड़ताल समाप्त, डीएसपी ने जताया खेद, काम हुआ सुचारू

Anita Khatkar
2 Min Read

Advocate Strike ends : जींद में वकीलों तथा डीएसपी गीतिका जाखड़ के साथ चल रहे विवाद के कारण 17 दिन से चल रही हड़ताल सोमवार शाम को समाप्त हो गई। हड़ताल पर चल रहे वकीलों से बातचीत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाईएस राठौर, एसपी सुमित कुमार पहुंचे। यहां पर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत की। बाद में डीएसपी गीतिका जाखड़ भी वहां पर पहुंची और उनके द्वारा खेद जताने के बाद वकीलों ने हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा कर दी। धरने को समाप्त कर काम पर लौटने का निर्णय लिया है। जिसके चलते अदालत में कामकाज के सिलसिल मे आने वाले लोगों, न्याय प्रक्रिया तथा पुलिस के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

Advocate Strike ends:गौरतलब है कि 30 अगस्त से जिला बार एसोएिशन तथा डीएसपी के बीच विवाद के चलते प्रदेशभर के अधिवक्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चल रहे थे। वकीलों का आरोप था कि महिला एएसआइ तथा डीएसपी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। डीएसपी को सस्पेंड करने, ट्रांसफर करने की मांग को लेकर वकीलों ने काम छोड़ हड़ताल शुरू की हुई थी। सोमवार शाम को जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाईएस राठौर, एसपी सुमित कुमार अधिव्यक्ताओं के बीच बार एसोसिएशन हाल में पहुंचे। जिसमें बार एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता भी वहा पर मौजूद रहे।

Advocate Strike ends:डीएसपी गीतिका जाखड़ भी वहां पहुंची। दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बातें रखी। जिसके बाद डीएसपी गीतिका जाखड़ ने घटना पर खेद जताया और कहा कि दोनों न्याय प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं। अधिवक्ता तथा पुलिस दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। एक दूसरे के बिना न्याय प्रक्रिया अधूरी है। भविष्य मे एक दूसरे का सम्मान किया जाएगा ताकि किसी की भावना आहत न हो। जिसके बाद बार एसोसिएशन ने हड़ताल तथा धरने को समाप्त कर दिया और काम पर लौटने का निर्णय लिया।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।