CRSU Bharti :CRSU में आचार संहिता के दौरान सहायक प्रोफेसर के पद पर साक्षात्कर के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

Anita Khatkar
By Anita Khatkar
CRSU Bharti :CRSU में आचार संहिता के दौरान सहायक प्रोफेसर के पद पर साक्षात्कर के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CRSU Bharti :जींद की चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (CRSU) ने सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों को 24 व 25 सितंबर को साक्षात्कार के लिए बुलाया था। लेकिन आचार संहिता के दौरान भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवाल उठने लगे, तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने साक्षात्कार स्थगित कर दिए। रविवार को चुनाव आयोग की तरफ से भी विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस संबंध में पत्र जारी कर जवाब मांगा गया। हालांकि वीसी का कहना है कि आचार संहिता के दौरान नियमानुसार साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जा सकता है। भर्तियों का परिणाम आचार संहिता के दौरान घोषित नहीं किया जा सकता।

CRSU Bharti :वहीं एबीवीपी ने विश्वविद्यालय (CRSU) प्रबंधन पर आचार संहिता के दौरान नियमों को ताक पर रख कर भर्तियां करने के आरोप लगाए हैं और भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। बता दें कि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर स्थाई भर्तियों के लिए लोकसभा चुनाव से पहले आवेदन मांगे थे। लेकिन प्रदेश सरकार ने भर्तियों पर रोक लगा दी थी।

लोकसभा चुनाव के बाद सरकार ने रोक हटा दी। उसी दौरान विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई और आचार संहिता लग गई। 24 व 25 सितंबर को सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदकों को साक्षात्कार के लिए विश्वविद्यालय के सीवी रमन भवन के कान्फ्रेंस हाल में सुबह नौ बजे बुलाया गया था।

CRSU Bharti :तीन चौथाई पदों पर अनुबंधित स्टाफ
साल 2014 में अस्तित्व में आए चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (CRSU) में टीचिंग स्टाफ के 100 से ज्यादा पद हैं। जिनमें से तीन चौथाई से ज्यादा पदों पर अनुबंधित स्टाफ है। विश्वविद्यालय में नए कोर्स शुरू हो जाने के बाद छात्र संख्या भी छह हजार से ज्यादा हो गई है। लेकिन स्थाई स्टाफ नहीं होने की वजह से दिक्कत आ रही है। इस सत्र में विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी भी कक्षाएं लेने के लिए रखी है। विश्वविद्यालय में इससे पहले भी जब भर्तियों की प्रक्रिया शुरू होती है, कोई न कोई विवाद होने से भर्तियाें पर रोक लगती रही है। अभी विश्वविद्यालय में करीब 70 पदों पर टीचिंग स्टाफ की भर्ती होनी है।

भर्तियों को लेकर इतनी जल्दबाजी क्यों : ABVP

CRSU Bharti :CRSU में आचार संहिता के दौरान सहायक प्रोफेसर के पद पर साक्षात्कर के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब
CRSU Bharti :CRSU में आचार संहिता के दौरान सहायक प्रोफेसर के पद पर साक्षात्कर के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

CRSU Bharti :एबीवीपी के जिला संयोजक परमिंद्र ने भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन आचार संहिता के दौरान नियमों को ताक पर रख कर भर्ती कर रहा है। विधानसभा चुनाव का परिणाम आठ अक्टूबर को आ जाएगा और फिर आचार संहिता हट जाएगी। लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन आचार संहिता खत्म होने के लिए 15 दिन का भी इंतजार नहीं कर रहा है।

19 सितंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दो विभागों में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए साक्षात्कार का नोटिफिकेशन डाला जाता है और उसे 24 सितंबर से शुरू करने का नोटिस दिया जाता है। अब सवाल यह उठता है कि इतनी जल्दबाजी भर्तियों को लेकर क्यों की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आचार संहिता के समय में क्या इन भर्तियों में कोई गड़बड़ी होने वाली है, इसलिए आचार संहिता का समय चुना गया।

विवाद में नहीं पड़ना चाहते, इसलिए साक्षात्कार किए स्थगित, बाद में बुलाएंगे
वीसी डा. रणपाल सिंह (VC Ranpal singh) ने कहा कि विश्वविद्यालय में आचार संहिता के दौरान अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है, जो नियम में है। भर्तियों का परिणाम आचार संहिता के दौरान जारी नहीं हो सकता। फिर भी किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहते, इसलिए साक्षात्कार स्थगित करने का फैसला लिया गया है। बाद में साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से भी इस संबंध में पत्र आया था, उससे पहले ही साक्षात्कार स्थगित किए जा चुके थे। चुनाव आयोग को जवाब भेज दिया गया है।

Share This Article