Uchana Assembly Result : उचाना में भाजपा के देवेंद्र अत्री ने कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह को 32 मतों से हराया, हरियाणा का सबसे रोमांचक मुकाबला हुआ,17 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

Uchana Assembly Result : जींद जिले के उचाना विधानसभा क्षेत्र के रोमांचक चुनावी मुकाबले में अंतिम क्षणों में भाजपा के देवेंद्र अत्री ने कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह को 32 मतों से हराकर सबसे छोटी जीत दर्ज की। सुबह आधे घंटे देरी से हुई मतगणना शाम पांच बजे तक चली। इस दौरान 16 राउंड की मतगणना के बाद 17वें राउंड में केवल एक ही ईवीएम की मतगणना होनी थी और इसमें तकनीकी दिक्कत के चलते मशीन को खोलकर एक-एक मत को गिना गया।

16 राउंउ के बाद देवेंद्र अत्री बृजेंद्र सिंह से 39 मतों से आगे थे। आखिरी इवीएम की गिनती में बृजेंद्र सिंह के देवेंद्र अत्री से सात मत ज्यादा आए। सांसें अटका देने वाले वाले और बेचैनी बढ़ा देने वाले इस मुकाबले में आखिरकार भाजपा प्रत्याशी 32 मतों से विजयी हुआ। काफी देर तक समर्थकों में बेचैनी बनी रही।

उचाना विधानसभा क्षेत्र से देवेंद्र अत्री, बृजेंद्र सिंह के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी विरेंद्र घोघड़ियां ही जमानत बचाने में सफल रहे। पूर्व डिप्टी सीएम जजपा उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला समेत 17 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। यहां कांग्रेस की हार का मुख्य कारण त्रिकोणीय मुकाबला होना माना जा रहा है। कभी कांग्रेस के कार्यकर्ता और बीरेंद्र डूमरखां के नजदीकी रहे विरेंद्र घोघड़ियां को कांग्रेस की टिकट नहीं मिली तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर कर बृजेंद्र सिंह का खेल बिगाड़ दिया।

 

Uchana Assembly Result: BJP's Devendra Attri defeated Congress's Brijendra Singh by 32 votes in Uchana
Uchana Assembly Result: BJP’s Devendra Attri defeated Congress’s Brijendra Singh by 32 votes in Uchana

इस बात को खुद प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने भी हार के बाद बूथ छोड़ते समय स्वीकार किया। उचाना विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 1977 के बाद हुए चुनावों में यह सबसे छोटी जीत है। भाजपा के देवेंद्र अत्री को 48968 मत मिले जबकि कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह को 48936 मत मिले। इससे पहले वर्ष 2009 में इनेलो के ओमप्रकाश चौटाला ने कांग्रेस के बीरेंद्र सिंह 621 मतों के अंतर से हराया था।

वर्ष 2009 में इनेलो से ओमप्रकाश चौटाला को 62669 वोट मिले थे तो कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे बीरेंद्र सिंह काे 62048 वोट मिले थे। इसमें ओपी चौटाला 621 मतों से विजयी रहे थे। वहीं उचाना के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दुष्यंत चौटाला के नाम हैं, जिन्होंने वर्ष 2019 के चुनावों में 47 हजार मतों से भाजपा की प्रेमलता को हराया था। इस बार दुष्यंत चौटाला अपनी जमानत भी नहीं बचा सके।

 

उचाना विधानसभा क्षेत्र में इस उम्मीदवार को मिले इतने मत (Uchana assembly total result)

पार्टी का नाम -उम्मीद्वार का नाम -मत मिले
भाजपा -देवेंद्र अत्री -48968
कांग्रेस -बृजेंद्र सिंह -48936
निर्दलीय -विरेंद्र घोघड़ियां -31456
निर्दलीय -विकास काला -13458
जजपा -दुष्यंत चौटाला -7950
निर्दलीय -दिबलाग संडील -7373
इनेलो-बसपा -विनोद दुलगंच -2653
आप -पवन फौजी -2495

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *