masoom sharma controversy : हरियाणवी इंडस्ट्री में सिंगर मासूम शर्मा के गाने डिलीट होने के बाद मचे बवाल में अब बड़े नेताओं और मंत्रियों की भी एंट्री हो गई है। गोहाना से विधायक व सहकारिता मंत्री डा. अरविंद शर्मा (Dr arvind sharma) ने इनडायरेक्ट समर्थन करते हुए कहा कि हरियाणा का नौजवान कड़क म्यूजिक सुनना चाहता है और गायक उसी तरह का कंटेंट ला रहे हैं। वहीं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा (Dr krishan midha) ने कहा कि अकेले मासूम शर्मा की बात नहीं है, समाज के अंदर ऐसे गाने नहीं बनाने चाहिएं, जिससे संस्कारों को नुकसान पहुंचे।
जींद के जुलाना गांव के ब्राह्मणवास निवासी मासूम शर्मा (masoom sharma controversy) ने होली के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर बताया था कि यूट्यूब से उसके सात गाने बैन कर दिए गए हैं। सरकार में पब्लिसिटी विभाग में बैठे एक अधिकारी की शह पर किया जा रहा है। उसे टारगेट कर के गानों को डिलीट करवाया गया है। गन कल्चर को बढ़ावा देने की बात कहकर सरकार द्वारा यूट्यूब से हटाए गए 9 गानों में सबसे ज्यादा उसके 7 गानों को डिलीट किया गया है।

मासूम शर्मा ने कहा कि सरकार अगर गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने बैन कर रही है तो यह ठीक है और वह सरकार की इस पहल की प्रशंसा करते हुए सरकार के साथ हैं। बेशक से उसके बाकी बचे गानों को भी डिलीट कर दिया जाए लेकिन इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए।
इसमें समान रूप से कार्रवाई होनी चाहिए। गन कल्चर के साथ गंद कल्चर, अश्लीलता वाले गानों को बैन किया जाए। मासूम शर्मा ने गजेंद्र फोगाट का नाम तो नहीं लिया लेकिन इनडायरेक्ट रूप से उसके गानों को डिलीट करने के लिए गजेंद्र को ही जिम्मेदार बताया।
मंत्री और गोहाना से विधायक अरविंद शर्मा ने दिया ये बयान
रविवार को गोहाना पहुंचे सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा से मासूम शर्मा के गानों को डिलीट करने को लेकर सवाल किया गया तो अरविंद शर्मा ने कहा कि यह पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट का काम है। उन्हें ही देखना होता है कि गाने की लेंग्वेज क्या है और यह गाना कैसा है।
गानों को बैन करना सही है या गलत, इस सवाल के जवाब में अरविंद शर्मा ने कहा कि बदमाशी के गानों का मतलब ये नहीं है कि वो बदमाशी कर रहे हैं या बदमाशी को बढ़ावा दे रहे हैं। हरियाणा का नौजवान कड़क म्यूजिक सुनना चाहता है और अलग-अलग तरीके से हमारे गायक इन गानों को गा रहे हैं। गजेंद्र फोगाट का नाम लेते ही मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि छोड़िए, बजट से रिलेटेड बात करिए।
डिप्टी स्पीकर ने दिया ये बयान
वहीं दूसरी तरफ डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने मासूम शर्मा के गानों पर बैन के मामले में कहा कि अकेले मासूम शर्मा की बात नहीं, फूहड़ गाना कोई भी गा रहा हो, गंदा गाना कोई भी गाता, उस पर रोक लगनी चाहिए। समाज के अंदर ऐसे गाने नहीं बनाने चाहिएं, जिससे संस्कारों को नुकसान पहुंचे।