masoom sharma controversy : हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा को गायक मासूम को इनडायरेक्ट समर्थन, कहा नौजवान कड़क म्यूजिक सुनना चाहता

Sonia kundu
4 Min Read

masoom sharma controversy : हरियाणवी इंडस्ट्री में सिंगर मासूम शर्मा के गाने डिलीट होने के बाद मचे बवाल में अब बड़े नेताओं और मंत्रियों की भी एंट्री हो गई है। गोहाना से विधायक व सहकारिता मंत्री डा. अरविंद शर्मा (Dr arvind sharma) ने इनडायरेक्ट समर्थन करते हुए कहा कि हरियाणा का नौजवान कड़क म्यूजिक सुनना चाहता है और गायक उसी तरह का कंटेंट ला रहे हैं। वहीं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा (Dr krishan midha) ने कहा कि अकेले मासूम शर्मा की बात नहीं है, समाज के अंदर ऐसे गाने नहीं बनाने चाहिएं, जिससे संस्कारों को नुकसान पहुंचे।

जींद के जुलाना गांव के ब्राह्मणवास निवासी मासूम शर्मा (masoom sharma controversy) ने होली के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर बताया था कि यूट्यूब से उसके सात गाने बैन कर दिए गए हैं। सरकार में पब्लिसिटी विभाग में बैठे एक अधिकारी की शह पर किया जा रहा है। उसे टारगेट कर के गानों को डिलीट करवाया गया है। गन कल्चर को बढ़ावा देने की बात कहकर सरकार द्वारा यूट्यूब से हटाए गए 9 गानों में सबसे ज्यादा उसके 7 गानों को डिलीट किया गया है।

Who is Masoom Sharma? Whose 3 songs were banned by Haryana government, has a long history of controversies
Who is Masoom Sharma? Whose 3 songs were banned by Haryana government, has a long history of controversies

मासूम शर्मा ने कहा कि सरकार अगर गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने बैन कर रही है तो यह ठीक है और वह सरकार की इस पहल की प्रशंसा करते हुए सरकार के साथ हैं। बेशक से उसके बाकी बचे गानों को भी डिलीट कर दिया जाए लेकिन इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए।

इसमें समान रूप से कार्रवाई होनी चाहिए। गन कल्चर के साथ गंद कल्चर, अश्लीलता वाले गानों को बैन किया जाए। मासूम शर्मा ने गजेंद्र फोगाट का नाम तो नहीं लिया लेकिन इनडायरेक्ट रूप से उसके गानों को डिलीट करने के लिए गजेंद्र को ही जिम्मेदार बताया।

मंत्री और गोहाना से विधायक अरविंद शर्मा ने दिया ये बयान

रविवार को गोहाना पहुंचे सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा से मासूम शर्मा के गानों को डिलीट करने को लेकर सवाल किया गया तो अरविंद शर्मा ने कहा कि यह पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट का काम है। उन्हें ही देखना होता है कि गाने की लेंग्वेज क्या है और यह गाना कैसा है।

गानों को बैन करना सही है या गलत, इस सवाल के जवाब में अरविंद शर्मा ने कहा कि बदमाशी के गानों का मतलब ये नहीं है कि वो बदमाशी कर रहे हैं या बदमाशी को बढ़ावा दे रहे हैं। हरियाणा का नौजवान कड़क म्यूजिक सुनना चाहता है और अलग-अलग तरीके से हमारे गायक इन गानों को गा रहे हैं। गजेंद्र फोगाट का नाम लेते ही मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि छोड़िए, बजट से रिलेटेड बात करिए।

डिप्टी स्पीकर ने दिया ये बयान

वहीं दूसरी तरफ डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने मासूम शर्मा के गानों पर बैन के मामले में कहा कि अकेले मासूम शर्मा की बात नहीं, फूहड़ गाना कोई भी गा रहा हो, गंदा गाना कोई भी गाता, उस पर रोक लगनी चाहिए। समाज के अंदर ऐसे गाने नहीं बनाने चाहिएं, जिससे संस्कारों को नुकसान पहुंचे।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण