Jind News : जींद से इनेलो को बड़ा झटका, विधानसभा चुनाव में INLD प्रत्याशी रहे नरेंद्र नाथ शर्मा ने छोड़ी पार्टी

Anita Khatkar
1 Min Read

Jind News : जीन्द विधानसभा चुनावों में जींद से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नरेंद्र नाथ शर्मा ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वे निजी कारणों से इनेलो के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है।

नरेंद्र नाथ शर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि मैं अपने निजी (Jind News)कारणों से इनेलो पार्टी के सभी पदों व दायित्वों से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देता हूं। शिक्षा के क्षेत्र में, सामाजिक क्षेत्र में पहले की तरह लगातार कार्य करता रहूंगा और आगे भी लोगों की सेवा करता रहूंगा।

नरेंद्रनाथ शर्मा जींद में हलका प्रभारी थे। विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ते हुए (Jind News)नरेंद्र नाथ शर्मा को 1127 मत ही मिल पाए थे।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी