Acb raid : हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल गिरफ्तार, PA को 1 लाख रिश्वत लेते दबोचा

Sonia kundu
1 Min Read

Acb raid : एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। सोनिया अग्रवाल पर पति-पत्नी का विवाद निपटाने के बदले एक लाख रिश्वत लेने का आरोप है। सोनिया के साथ उसके ड्राइवर कुलदीप को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

जानकारी के अनुसार जींद के जुलाना के रहने वाले जेबीटी टीचर अनिल का पुलिसकर्मी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। सोनीपत में महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल के सामने 12 दिसंबर को काउंसलिंग हुई।

 

सोनिया अग्रवाल के पीए व ड्राईवर ने इस विवाद को निपटाने के लिए टीचर से 1 लाख की रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत टिचर ने एसीबी (acb raid) को कर दी। एसीबी टीम ने हांसी निवासी ड्राइवर को एक लाथ रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

एसीबी (acb) टीम ने सोनीपत के खरखौदा में पिता-माता के सामने पूरे घर की तलाशी ली गई। बाद में एसीबी की टीम ने सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। सोनिया के घर से क्या बरामदगी हुई, अभी इसके बारे में एसीबी ने खुलासा नहीं किया है।

 

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी