Air Force vacancy : भारतीय वायु सेवा में निकली कमांड ऑफिसर की बंपर भर्ती, 30 मई से पहले करें आवेदन

AFCAT और NCC स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत होगी भर्ती

Sonia kundu
2 Min Read

Indian Air force vacancy : भारतीय वायु सेवा में AFCAT और NCC स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत टेक्निकल, नॉन टेक्निकल और फ्लाइंग ब्रांच में निकली 304 पदों पर बंपर भर्ती । भारतीय वायुसेना ने AFCAT के अंतर्गत कमान एडमिशन टेस्ट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के पदों पर सीधा कमांड ऑफिसर बनने के लिए महिला – पुरुष की सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । योग्य और इच्छुक 30 मई से ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं ।

 

पदों का विवरण

1.फ्लाइंग ब्रांच – 29
2.ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) – 156
3.ग्राउंड ड्यूटी ( नॉन टेक्निकल)- 119

कुल पद = 304

 

शैक्षणिक योग्यता

फ्लाइंग ब्रांच : आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और फिजिक्स में 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास की हो और किसी भी स्ट्रीम से 60 % अंको से ग्रेजुएशन पास की हो ।

 

ग्राउंड ड्यूटी ( टेक्निकल) :
आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और फिजिक्स में 50% अंकों के साथ 12 वीं कक्षा पास की हो और 60 % अंको से B.tech पास की हो ।

 

ग्राउंड ड्यूटी ( नॉन टेक्निकल):
60% अंको से ग्रेजुएशन (स्नातक)

 

आयु सीमा
Fyling ब्रांच:- 20- 24 साल
ग्राउंड ड्यूटी ( टेक्निकल/नॉन टेक्निकल) :- 20 – 26 साल

वेतन एवम भत्ते
56100 रू बेसिक सैलरी और level- 10 के अनुसार स्पेशल भत्ते और मेडिकल अलाउंस

आवेदन शुल्क :-
All Candidates- 550/-
NCC Special Entry -0/-

 

Air force vacancy : देखें महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि :- 30-05- 2024
आवेदन की अंतिम तिथि:- 28- 06- 2024

चयन प्रक्रिया:-
1. लिखित परीक्षा – 300 अंक
2. AFSB (एयर फोर्स सिलेक्शन बोर्ड) इंटरव्यू
3. मेडिकल फिटनेस टेस्ट
4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

 

महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑफिशियल वेबसाइट:-
https://afcat.cdac.in/AFCAT/

 

आवेदन संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए भारतीय वायुसेना के टोल फ्री नम्बर 1800112448 या ईमेल आईडी afcatcell@adac.in पर संपर्क करें ।

 

Share This Article