Air Force vacancy : भारतीय वायु सेवा में निकली कमांड ऑफिसर की बंपर भर्ती, 30 मई से पहले करें आवेदन

AFCAT और NCC स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत होगी भर्ती

Sonia kundu
2 Min Read

Indian Air force vacancy : भारतीय वायु सेवा में AFCAT और NCC स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत टेक्निकल, नॉन टेक्निकल और फ्लाइंग ब्रांच में निकली 304 पदों पर बंपर भर्ती । भारतीय वायुसेना ने AFCAT के अंतर्गत कमान एडमिशन टेस्ट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के पदों पर सीधा कमांड ऑफिसर बनने के लिए महिला – पुरुष की सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । योग्य और इच्छुक 30 मई से ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं ।

 

पदों का विवरण

1.फ्लाइंग ब्रांच – 29
2.ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) – 156
3.ग्राउंड ड्यूटी ( नॉन टेक्निकल)- 119

कुल पद = 304

 

शैक्षणिक योग्यता

फ्लाइंग ब्रांच : आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और फिजिक्स में 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास की हो और किसी भी स्ट्रीम से 60 % अंको से ग्रेजुएशन पास की हो ।

 

ग्राउंड ड्यूटी ( टेक्निकल) :
आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और फिजिक्स में 50% अंकों के साथ 12 वीं कक्षा पास की हो और 60 % अंको से B.tech पास की हो ।

 

ग्राउंड ड्यूटी ( नॉन टेक्निकल):
60% अंको से ग्रेजुएशन (स्नातक)

 

आयु सीमा
Fyling ब्रांच:- 20- 24 साल
ग्राउंड ड्यूटी ( टेक्निकल/नॉन टेक्निकल) :- 20 – 26 साल

वेतन एवम भत्ते
56100 रू बेसिक सैलरी और level- 10 के अनुसार स्पेशल भत्ते और मेडिकल अलाउंस

आवेदन शुल्क :-
All Candidates- 550/-
NCC Special Entry -0/-

 

Air force vacancy : देखें महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि :- 30-05- 2024
आवेदन की अंतिम तिथि:- 28- 06- 2024

चयन प्रक्रिया:-
1. लिखित परीक्षा – 300 अंक
2. AFSB (एयर फोर्स सिलेक्शन बोर्ड) इंटरव्यू
3. मेडिकल फिटनेस टेस्ट
4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

 

महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑफिशियल वेबसाइट:-
https://afcat.cdac.in/AFCAT/

 

आवेदन संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए भारतीय वायुसेना के टोल फ्री नम्बर 1800112448 या ईमेल आईडी afcatcell@adac.in पर संपर्क करें ।

 

Web Stories

Share This Article
कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां क्या सिंगर मासूम शर्मा खटखटाएंगे हाई कोर्ट का दरवाजा, क्यों कहा देश छोड़ने पर मजबूर 1 अप्रैल से नहीं चलेगा पेटीएम, गूगल पे, UPI, अगर आपके पास भी है ये मोबाइल नंबर WhatsApp ने भारत में बैन किए 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, इन वजहों से हुआ एक्शन; आप न करें गलतियां