सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, 23 दिसंबर है आखिरी तारीख! जानिए क्या है CBSE Single Girl Child Scholarship

Anita Khatkar
1 Min Read

CBSE Single Girl Child Scholarship: रोहतक: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत, सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाली 10वीं कक्षा पास और 11वीं में अध्ययनरत छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।

CBSE स्कॉलरशिप की मुख्य बातें:

आवेदन की अंतिम तिथि: 23 दिसंबर 2023

हाल ही में CBSE से 10वीं पास छात्राएं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी अनिवार्य है। सिंगल गर्ल चाइल्ड को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस स्कीम को शुरू किया गया है। इसमें छात्रवृत्ति के रूप में 500 रूपये प्रति माह दिए जाने का प्रावधान है।

कैसे करें आवेदन?

छात्राएं CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं।

रिन्यूअल के लिए भी आवेदन करें:

2023 में जिन छात्राओं ने यह स्कॉलरशिप (CBSE Single Girl Child Scholarship) प्राप्त की थी, उन्हें रिन्यूअल के लिए भी आवेदन करना होगा। CBSE कोऑर्डिनेटर डॉ. अरुणा तनेजा ने बताया कि यह योजना छात्राओं के लिए आगे की पढ़ाई का एक सशक्त माध्यम बनेगी।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।