भारत में स्टार्टअप को लगेंगे पंख !  बिजनेस इकोसिस्टम को आगे लाएगा Atal Innovation Mission 2.0

Sonia kundu
1 Min Read

Atal Innovation Mission 2.0 : नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 2750 करोड़ रुपए के बजट के साथ अटल इनोवेशन मिशन 2.0 को मंजूरी दी है। इस मिशन का उद्देश्य युवाओं को नवाचार और उद्यमिता (Entrepreneurship) के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।

Atal Innovation Mission 2.0 की मुख्य बातें

स्थानीय भाषा में सुविधाएं: इस संस्करण में स्थानीय भाषाओं में नवाचार केंद्र खोले जाएंगे।

30 नए इनोवेशन सेंटर: देशभर में 30 इनोवेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

2750 करोड़ रुपए का बजट: इस मिशन के लिए भारी बजट आवंटित किया गया है।

युवाओं को लाभ

Atal Innovation Mission के पहले संस्करण ने Innovation और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित किया था। अब मिशन 2.0 के तहत देशभर के युवाओं को अपने विचारों को व्यवसाय में बदलने का मौका मिलेगा।

अटल इनोवेशन मिशन 2.0 भारत के स्टार्टअप और उद्यमिता इकोसिस्टम को मजबूती प्रदान करेगा। यह युवाओं के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

Share This Article