Jind JEE MEAN : जींद की छात्रा अतुल्या ने JEE मेन में हासिल किए 99.5 प्रतिशत अंक

Parvesh Malik
2 Min Read

Jind JEE MEAN : जेईई मेन की परीक्षा में जींद के विद्यार्थियों का सराहनीय प्रदर्शन रहा है। वी प्लस यू कोचिंग संस्थान की छात्रा अतुल्या ने 99.5 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दीक्षा, आदि, श्रेया, वंशिका और रिया ने 99 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए। वहीं 14 विद्यार्थियों ने 98 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। एकेडमी संचालक रमेश चहल ने बताया कि विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में जेईई मेन की परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा उत्तीर्ण होने पर विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखा। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को संस्थान संचालक ने सम्मानित करते हुए बधाई दी।

गौरव ने 98.6 प्रतिशत अंक किए हासिल

वहीं ईफा एकेडमी के विद्यार्थी गौरव ने जेईई मेन परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं देव और यश ने भी जेईई मेन की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। रिटोली गांव के रहने वाले गौरव ने बताया कि वह जेईई मेंस की परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षकों के निर्देशों का पालन करते हुए प्रतिदिन 12 घंटे पढ़ाई करता था। एकेडमी के चेयरमैन एसके मिश्रा और निदेशक नेहा शर्मा ने बताया कि एकेडमी के 85 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।

Web Stories

Share This Article
मुगल बादशाह औरंगजेब की हिंदू पत्नी, जो उसकी मौत के बाद होना चाहती थी सती। वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स YouTube कर रहा बड़ा बदलाव, अब आएंगे ज्यादा व्यूज गूगल मैप सिर्फ रास्ता ही नहीं दिखाता बल्कि करता है कई सारे काम आसान, यहां जानिए इसके ये खास फीचर्स 2 टोल प्लाजा के बीच कितनी होगी दूरी, NHAI ने बताया नियम