August Holidays : अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे देशभर के सभी बैंक,जल्द निपटा लें बैंक के काम

Parvesh Malik
2 Min Read

अगस्त महीने की शुरुआत होने (August Holidays) वाली है और जुलाई के बस गिने चुने दिन बचे हैं ।अगस्त महीने में देश के सभी बैंक लगभग 14 दिन बंद रहेंगे । अगले महीने साल की सबसे ज्यादा छुट्टियां भी हैं । इसीलिए आपका बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो जल्द से जल्द उसे निपटा लें या छुट्टियों को ध्यान में रखकर अपने बैंक के काम करें ताकि आपके समय की बर्बादी ना हो ।

इन बचे दिनों में अपना बैंक संबंधित काम कर लेना ही बेहतर होगा ताकि आगे आपको बार- बार बैंको के चक्कर ना लगाने पड़े । अगस्त में कई राष्ट्रीय और धार्मिक त्यौहार भी हैं । ऐसे में सरकार ने विभिन्न राज्यों में बैंको की छुट्टियां घोषित कर दी हैं ।

अगस्त में 14 दिन बैंक (August Holidays) बंद रहेंगे देखें कब-कब 

03 अगस्त : केर पूजा -अगरतला में छूटी

04 अगस्त : रविवार: पूरे देश में सामान्य अवकाश

07 अगस्त : हरियाली तीज:हरियाणा में अवकाश

08 अगस्त : तेदोंग लो रम फेट: गंगटोक सिक्किम में अवकाश

10 अगस्त : महीने का दूसरा शनिवार पूरे देश में अवकाश

11 अगस्त : रविवार: सामान्य अवकाश

13 अगस्त : पेट्रियेट डे: मणिपुर इंफाल में अवकाश

15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस: पूरे देश में अवकाश

 

18 अगस्त : रविवार : सामान्य अवकाश

19 अगस्त : रक्षाबंधन: आधे से ज्यादा राज्यों में अवकाश

20 अगस्त : श्री नारायण गुरु जयंती : केरल,तमिलनाडु में अवकाश

24 अगस्त : महीने का अंतिम शनिवार : पूरे देश में अवकाश

25 अगस्त : रविवार : सामान्य अवकाश

26 अगस्त : श्री कृष्ण जन्माष्टमी: पूरे देश में अवकाश

 

साल की सबसे ज्यादा छुट्टियों (August Holidays) वाले महीने अगस्त में आपका बैंक से संबंधित कोई काम हो तो उपरोक्त छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए बैंक में जाएं ताकि आपके समय की बर्बादी ना हो ।

 

Share This Article