Bank Fraud: करनाल पंजाब नेशनल बैंक में 59.67 लाख रुपये के घोटाले का खुलासा, PNB के कैशियर पर आरोप

Anita Khatkar
2 Min Read

Bank Fraud: करनाल: पंजाब नेशनल बैंक की करनाल शाखा में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें ब्रांच मैनेजर ने कैशियर गितेश बरेजा पर करीब 59.67 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया है। यह मामला तब सामने आया जब बैंक की कैश गिनती के दौरान भारी रकम की कमी पाई गई। ब्रांच मैनेजर प्रमोद गर्ग ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कैशियर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bank Fraud: घटना की जानकारी

जानकारी के अनुसार, यह घटना करनाल के सेक्टर-13 स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुई। ब्रांच मैनेजर प्रमोद गर्ग ने पुलिस को बताया कि जब कैशियर गितेश बरेजा पर गबन का आरोप लगा, तो उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कैशियर ने आनाकानी की, और जब बैंक के स्टोर रूम में रखे संदूक की जांच की गई, तो उसमें केवल 2 लाख 23 हजार 159 रुपये पाए गए। इसके बाद कैश बुक और रजिस्टर की डिटेल्स चेक की गई, तो यह पाया गया कि कुल 59 लाख 67 हजार 664 रुपये की कमी थी।

Bank Fraud: इसके अलावा, बैंक शाखा प्रमुख प्रमोद गर्ग ने बताया कि ATM और बैंक नोट एकसेप्टर (बीएनए) की भी जांच की जा रही है, क्योंकि यह संभावना जताई जा रही है कि कैशियर ने इन उपकरणों का इस्तेमाल कर रकम निकाली हो।

जांच शुरू

पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह साबित हो चुका है कि गितेश बरेजा ने बड़ी राशि का गबन किया है। सभी सबूतों के आधार पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।