PM Kisan Smman Nidhi Yojana : यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए एक सूचना बेहद आवश्यक है। जल्द ही केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करने वाली है, इससे पहले आप एक बेहद जरूरी काम समय रहते हुए पहले कर लें किया, नहीं तो आपको बाद में पछताना पडे़, क्योंकि ऐसे ना करने पर आपके खाते में 2000 रुपये नहीं आएंगे। तो आईए जानें कौनसी है वो मिस्टेक, जिसे आपको ठीक करनी है।
इस मिस्टेक को दूर करना आवश्यक
पीएम किसान योजना निधि की अगली 20वीं किस्त पाने के लिए किसान को अपने खाते की ई-केवाईसी पूर्ण करनी होगी। यदि आपने अभी तक यह नहीं किया है, तो सरकार आपकी किस्त को रोक सकती है। जबकि कुछ किसान ये मानकर चलते हैं कि पहले अगर पैसा आता रहा है, तो आगे भी आता रहेगा। मगर केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना आधार-सत्यापित ई-केवाईसी के आगे कोई किस्त अपडेट नहीं की जाएगी।
अगली किस्त कब जारी होगी?
सूत्रों के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जुलाई माह के अंत में पीएम मोदी द्वारा जारी करी जा सकती हैं। हर बार की तरह इस बार भी यह ₹2,000 की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। हमारे पाठकों को बता दें कि पीएम किसान योजना निधि के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं, चूंकि हर चार महीने में 2,000 रुपये बनते हैं। यदि समय पर दस्तावेज केवाईसी के माध्यम से अपडेट नहीं हुए, तो आपको यह राशि नहीं मिलेगी।

E-KYC ऐसे करवाएं?
फोन या कंप्यूटर से घर बैठे ई-केवाईसी ऐसे करें:
- सबसे पहले आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- यहां पर आप e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद यहां अब अपना आधार नंबर डालें
- अब इसके बाद अपने मोबाईल नंबर पर आए OTP डालकर वेरीफाई करें।
किसान भाईयों जरा ध्यान दें, अभी तक अपनी पीएम किसान e-KYC नहीं करा पाए हैं, वे आज ही ऑनलाइन या CSC सेंटर जाकर KYC अवश्य करवा लें। फिर आपके खातें में सीधी राशि आएगी।