Jind Student Scholarsheep Exam : भड़ताना स्कूल की छात्रा ने पास की छात्रवृत्ति परीक्षा

Parvesh Malik
1 Min Read

Jind Student Scholarsheep Exam : एनएमएमएस के तहत आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में राजकीय उच्च विद्यालय भड़ताना की आठवीं कक्षा की छात्रा किरण ने उत्तीर्ण की। इस योजना के तहत छात्रा को दो वर्ष तक एक हजार रुपये प्रति मास भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जाएगी। किरण वर्तमान एसएमसी प्रधान जगदीश की पुत्री हैं।

मुख्य अध्यापक कुलदीप सिंह ने बताया कि किरण बहुत होनहार और मेहनती छात्रा है। जो हर स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेती है। इस उपलब्धि में कुलदीप सिंह, डा. श्रीभगवान शास्त्री और कुसुम लता का योगदान रहा है। सरपंच सुखबीर नरवाल और समाजसेवी संदीप ने भी छात्रा को बधाई दी।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।