Jind Student Scholarsheep Exam : एनएमएमएस के तहत आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में राजकीय उच्च विद्यालय भड़ताना की आठवीं कक्षा की छात्रा किरण ने उत्तीर्ण की। इस योजना के तहत छात्रा को दो वर्ष तक एक हजार रुपये प्रति मास भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जाएगी। किरण वर्तमान एसएमसी प्रधान जगदीश की पुत्री हैं।
मुख्य अध्यापक कुलदीप सिंह ने बताया कि किरण बहुत होनहार और मेहनती छात्रा है। जो हर स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेती है। इस उपलब्धि में कुलदीप सिंह, डा. श्रीभगवान शास्त्री और कुसुम लता का योगदान रहा है। सरपंच सुखबीर नरवाल और समाजसेवी संदीप ने भी छात्रा को बधाई दी।