हरियाणा Roadways में बड़ा बदलाव: अब एप से होगी बसों की लाइव ट्रैकिंग, सुविधाओं में सुधार

Anita Khatkar
2 Min Read

Roadways: हरियाणा रोडवेज में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी की जा रही है, जिससे राज्य के परिवहन मंत्री अनिल विज रोडवेज बसों की ट्रैकिंग और कर्मचारियों की अनुशासन में सुधार लाना चाहते हैं। इस बदलाव के तहत सभी रोडवेज बसों में GPS लगाने का विचार किया जा रहा है, जिससे अफसर और मंत्री खुद बसों की लोकेशन और उनके संचालन का ब्योरा देख सकें। यह नई प्रणाली भारतीय रेलवे के ट्रेन ट्रैकिंग सिस्टम के तर्ज पर होगी, जिसमें बसों की लाइव लोकेशन एक एप के माध्यम से देखी जा सकेगी।

नई व्यवस्था की मुख्य बातें

GPS ट्रैकिंग: हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में जीपीएस लगाने की योजना है, जिससे बसों की लोकेशन एप पर देखी जा सकेगी।

एप आधारित ट्रैकिंग: इस एप से बसों की लाइव ट्रैकिंग, चलने का समय और अन्य जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध होगी।

अतिक्रमण हटाने और स्वच्छता अभियान: अंबाला और करनाल जैसे बस अड्डों पर साफ-सफाई और अवैध कब्जों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है।

वर्दी में चालक और परिचालक: सभी चालक और परिचालक अब वर्दी में दिखाई देने लगे हैं और इस नियम का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बुनियादी सुविधाओं में सुधार: बस अड्डों पर यात्रियों के लिए साफ-सुथरे शौचालय, पीने का पानी और गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

Web Stories

Share This Article
इन 5 लोगों के लिए रामबाण है किशमिश का सेवन, खाली पेट खाकर जो होगा आप कभी सोचा भी नहीं सकते यूरिक एसिड कम करने में असरदार हैं ये 6 सब्जियां हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान