Haryana Vidhansabha Building: हरियाणा विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में नई बिल्डिंग बनाने का रास्ता साफ, सेंसेटिव जोन की अड़चनें दूर

Anita Khatkar
3 Min Read

Haryana Vidhansabha Building: चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में नई बिल्डिंग का निर्माण जल्द शुरू हो सकता है, क्योंकि इसके लिए जरूरी जमीन से जुड़ी तमाम अड़चनें अब समाप्त हो चुकी हैं। चंडीगढ़ प्रशासन और हरियाणा सरकार के बीच जमीन के आदान-प्रदान को लेकर जो सेंसेटिव जोन की समस्या थी, उसे केंद्र सरकार ने हल कर दिया है।

Haryana Vidhansabha Building: केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा को विधानसभा के निर्माण के लिए 10 एकड़ जमीन देने पर सहमति जताई थी, लेकिन एनवायरमेंट और फारेस्ट क्लीयरेंस का मुद्दा सामने आने के बाद यह अटका हुआ था। हरियाणा सरकार ने इस अड़चन को दूर करने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से मदद मांगी थी और अब केंद्र सरकार ने इस पर अधिसूचना जारी कर दी है, जिससे जमीन में बदलाव की बाधा दूर हो गई है।

Haryana Vidhansabha Building: जयपुर में हुई बैठक में मिला था मंजूरी

जुलाई 2022 में जयपुर में आयोजित एनजेडसी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में नई विधानसभा बिल्डिंग के निर्माण के लिए जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इस बिल्डिंग के लिए 10 एकड़ जमीन रेलवे स्टेशन से आईटी पार्क की ओर जाने वाली सड़क के पास दी जा रही है।

Haryana Vidhansabha Building: हरियाणा विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में नई बिल्डिंग बनाने का रास्ता साफ, सेंसेटिव जोन की अड़चनें दूर
Haryana Vidhansabha Building: हरियाणा विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में नई बिल्डिंग बनाने का रास्ता साफ, सेंसेटिव जोन की अड़चनें दूर

मनसा देवी कांप्लेक्स के पास मिलेगी बदले में जमीन

हरियाणा सरकार इसके बदले में चंडीगढ़ प्रशासन को मनसा देवी कांप्लेक्स के पास 12 एकड़ जमीन देगी। हालांकि, यह जमीन इको सेंसेटिव जोन में आती है, लेकिन केंद्र सरकार ने पर्यावरण मंत्रालय की अधिसूचना से अब इस जोन में बदलाव की अनुमति दे दी है। इस बदलाव से चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा की नई इमारत के निर्माण की राह में आने वाली रुकावटें समाप्त हो चुकी हैं।

पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता का प्रयास आया रंग

हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने लंबे समय से प्रयास किए थे। अब उनके प्रयास सफल हो गए हैं और हरियाणा विधानसभा का नया भवन चंडीगढ़ में बनने का रास्ता साफ हो गया है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।