Lado Laxmi Scheme Update 2025 : पिछले साल हरियाणा के चुनावों में केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार नें ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ को हरियाणा में जल्द ही लागू करने की घोषणा की थी। मगर हरियाणा चुनावों को लगभग 1 वर्ष पूर्ण होने को, पर राज्य सरकार की तरफ में इस योजना में कुछ नियमों का संशोधन कर अब तक लागू करने की तैयारी में ही देर कर रही है। बरहाल् हरियाणा सरकार ने फिर से बजट में महिलाओं के लिए ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का ऐलान किया है, जिसमें महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये मिलेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने किया एलान
वहीं इस योजना को लेकर अब तक हरियाणा की महिलाओं को 2100 रुपए का लंबा इंतजार है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा की महिलाओं को जल्द ही ‘लाडो लष्मी योजना’ का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी तरह की तैयारियां कर ली हैं और CMO के पास फाइल भेज दी गई है। सीएम आने वाले दिनों मे जो त्यौहार है, उस पर कभी भी घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि, शुरुआत में करीब 50लाख महिलाओं को फायदा मिलेगा।
किन महिलाओं को मिलेगा फायदा और कैसा होगा रजिरेशन, यहां जाने
- सबसे पहले आप नजदीकी सीएससी सेंटर में हरियाणा सरकार के अंत्योदय पोर्टल पर जल्द रजिस्ट्रेशन करवाएं।
- यदि आपका परिवार पहचान पत्र में नाम दर्ज नहीं है, तो आप वहां तुरंत दर्ज करवाएं।
- इसके बाद आपका आधार कार्ड बैंक खाते से जल्द लिंक करवाएं।
- यदि आप हरियाणा के रहने वाले है और आपके परिवार की साल की आय 1,80,000 रुपए से कम है, तो आपको बीपीएल श्रेणी में समझा जाएगा।
- यदि आपका अभी तक बीपीएल कार्ड नहीं बना है, तो आप इस योजना का फायदा नहीं उठा पाओगे।
- जल्द ही बीपीएल कार्ड बना लें तभी आपको इस योजना का फायदा मिलेगा।



 
 
 
 
 
 
                                 
                              
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		